अररियाः जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शनिवार को जिला मुख्यालय के छह केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में हुई. प्रवेश परीक्षा में जिले के नौ प्रखंडों के कुल 1884 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. हालांकि परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों से 154 छात्र अनुपस्थित मिले. कुल 1730 छात्र व छात्रएं परीक्षा में शामिल हुए.
अररिया उच्च विद्यालय केंद्र पर 405 परीक्षार्थियों में 22 अनुपस्थित रहे, वहीं बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर 466 में 34, आजाद एकादमी केंद्र पर 387 में 59, आदर्श मध्य विद्यालय बाजार केंद्र पर 164 में सात, आदर्श मध्य विद्यालय ककोड़वा केंद्र पर 234 में 21 व महिला महाविद्यालय केंद्र पर 227 में 11 छात्र-छात्रएं परीक्षा से अनुपस्थित रहे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11.30 बजे प्रारंभ हुई परीक्षा 1.30 बजे समाप्त हो गयी.
परीक्षा शांतिपूर्ण संचालन करने के लिए जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग मुस्तैद दिखा. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डीपीओ मनोज कुमार, सदर एसडीओ संजय कुमार, परिवहन पदाधिकारी सदन लाल जमादार आदि सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते देखे गये. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के रूप में बीइओ के अलावा पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया के प्राचार्य डीके साहु व विद्यालय शिक्षक भी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे.