अररिया आरएस : विगत दो दीनों के दौरान विभिन्न विवादों के कारण हुई मारपीट में महिला समेत एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया.
घायलों में नंदनपुर निवासी गुलशाना, कुसैल निवासी अबदुल मेनाज, चैनपुर निवासी मो रकिब, बीवी नाजरा, मो रफिक, तुकैली निवासी राबीया खातून, मो मोहसिन, रामपुर निवासी मो गुलाम, सरफराज, रानीगंज निवासी बीवी साजदा शामिल है. चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.