गिरफ्तार अपराधियों के साथ एसपी सुधीर कुमार पोरिका व अन्य.
Advertisement
तीन बाइक चोर गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों के साथ एसपी सुधीर कुमार पोरिका व अन्य. आधा दर्जन बाइक बरामद चौदह बाइक चोरी की बात स्वीकारी अररिया: नगर थाना पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चला कर जहां अलग-अलग जगहों से चोरी की आधा दर्जन बाइक को बरामद किया़ वहीं मौके से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया़ हाल के दिनों ने बढ़ी […]
आधा दर्जन बाइक बरामद
चौदह बाइक चोरी की बात स्वीकारी
अररिया: नगर थाना पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चला कर जहां अलग-अलग जगहों से चोरी की आधा दर्जन बाइक को बरामद किया़ वहीं मौके से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया़ हाल के दिनों ने बढ़ी बाइक चोरी की घटना को लेकर हुई कार्रवाई के दौरान थाना पुलिस ने यह सफलता मिली़ हालांकि अपराधियों के स्वीकोरोक्ति बयान में तीन लोगों पर अब तक कार्रवाई नहीं हो पायी है. इन लोगों के नाम दो-चार हजार में चोरी की बाइक खरीदने के मामले में सामने आया है. पुलिस ने ऐसे लोगों के नाम का खुलासा करने से भी परहेज किया.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक: नगर थाना में बुधवार को प्रेस से मुखातिब पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि हाल के दिनों में शहर में बाइक चोरी की घटना बढ़ गयी थी़ एएसपी मो कासिम के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष रमेशकांत चौधरी, एससीएसटी थानाध्यक्ष सीके टूडू, पुअनि प्रमोद कुमार ने टाइगर मोबाइल जवान की टीम गठित की गयी़
टीम ने कार्रवाई करते हुए सिमराहा थाना क्षेत्र के हल्दिया गांव से एक अपराधी को पकड़ा. उसके घर से चोरी की दो बाइक को बरामद किया़ एसपी ने बताया कि फिर उसकी निशानदेही पर अररिया बैरगाछी मोमिन टोला से दो अपराधी को गिरफ्तार किया़ दोनों की निशानदेही पर चोरी की चार बाइक बरामद किया गया है़ गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में चौदह बाइक चोरी करने व बेचने की बात स्वीकारी है़ चोरी की बाइक खरीदने वालों का नाम भी बताया है़ नाम का सत्यापन किया जा रहा है़
उन्होंने चोरी की बाइक खरीदने वालों पर भी कार्रवाई का संकेत दिया़ कहा कि बाइक चोरी को ले दर्ज नगर थाना कांड संख्या 623/16, 656/16, 648/16, 658/16 की बाइक बरामद की गयी है, जबकि दो बाइक को लेकर विभिन्न थाना को सत्यापन के लिए सूचना दी गयी है़ मौके पर एएसपी मो कासिम, नगर थानाध्यक्ष रमेशकांत चौधरी, एससीएसटी थानाध्यक्ष सीके टूडू, पुअनि प्रमोद कुमार, बैरगाछी प्रभारी राकेश प्रसाद मौजूद थे़
बरामद बाइक
डॉ सत्यवर्धन के क्लिनिक के सामने से चोरी हुई बीआर 38इ4535 पैशन प्रो
न्यायालय परिसर के समीप से चोरी हुई बीआर 39 एल- 7134 ग्लैमर
निबंधन कार्यालय परिसर से चोरी हुई बीआर 38 ई 5371 एसप्लेंडर
अस्पताल परिसर से चोरी बीआर 38 ई 1116 ग्लैमर
टीवीएस स्पोर्ट संख्या बीआर 38 एच 6353
एक डिस्क्वर जो बिना नंबर की है
इनकी हुई गिरफ्तारी
मो शोयल पिता मो सैफुर, गांव हल्दिया, थाना सिमराहा
मो शहजाद पिता मो महमूद, मोमिन टोला, बैरगाछी
मो बेलाल पिता मो सलीम, मोमिन टोला बैरगाछी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement