18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन प्रधानाध्यापकों ने निजी खाते में मंगवा ली राशि

अररिया : जिला कल्याण प्रशाखा द्वारा सरकारी स्कूलों में भेजी गयी छात्रवृत्ति की राशि में हुए घोटाले की जांच अभी चल ही रही है. जांच प्रक्रिया पूरी होने व गबन की गयी राशि की सही तसवीर सामने आने में कमोबेश एक सप्ताह का समय लगने की उम्मीद है. पर प्रथम चरण में कुर्साकांटा प्रखंड के […]

अररिया : जिला कल्याण प्रशाखा द्वारा सरकारी स्कूलों में भेजी गयी छात्रवृत्ति की राशि में हुए घोटाले की जांच अभी चल ही रही है. जांच प्रक्रिया पूरी होने व गबन की गयी राशि की सही तसवीर सामने आने में कमोबेश एक सप्ताह का समय लगने की उम्मीद है. पर प्रथम चरण में कुर्साकांटा प्रखंड के जिन आठ स्कूलों में हुए फर्जीवाड़ा को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उनमें घपले घोटाले की सारी हदों को पार कर दिया गया था. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में कुर्साकांटा प्रखंड के जिन आठ विद्यालयों पर कार्रवाई की गाज गिरी है. उनमें हुए फर्जीवाड़ा में एक खास पैटर्न जांच अधिकारियों को मिला है.

इसी क्रम में 696 का अंक को एक मैजिक नंबर के तौर पर इस्तेमाल किया गया है. कमोबेश सभी चिह्नित विद्यालयों द्वारा छात्रवृत्ति के लिए भेजी गयी दूसरी अधियाचना में छात्रों की बढ़ाई गयी संख्या 696 है. लिहाजा अनुमानित गबन की राशि भी कमोबेश तीन लाख 46 हजार 200 है. दस्तावेज बताते हैं कि प्राथमिक विद्यालय रामशरण साह महतो टोला, नव सृजित प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला डहुआबाड़ी, प्राथमिक विद्यालय महादलित व धुनिया टोला के बीच में, प्राथमिक विद्यालय डुमरिया मुसलिम टोला व प्राथमिक विद्यालय बालचंद मंडल टोला के प्रधानाध्यापक द्वारा भेजी गयी छात्रवृत्ति की दूसरी अधियाचना में छूटे गये छात्र-छात्राओं की संख्या 696 अंकित कर दी गयी है. फर्जीवाड़ा का एक पहलू ये भी है कि चिह्नित आठ स्कूलों में प्राथमिक विद्यालय मरातीपुर,

उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिकनी व प्राथमिक विद्यालय डुमरिया मुसलिम टोला ऐसे हैं तीन स्कूल हैं जहां छात्रवृत्ति की राशि विद्यालय के प्रधानाध्यापक के निजी बैंक खातों में भेजी गयी है. बताया जाता है कि एक विद्यालय की राशि संबंधित प्रधानाध्यापक के भाई के खाते में व अन्य मामलों में राशि किसी गैर संबंधित शख्स के निजी खाते में भेजी गयी. मिली जानकारी के अनुसार पांच विद्यालयों में गबन की अनुमानित राशि तीन लाख 46 हजार 200 के दर से है, जबकि एक विद्यालय में गबन की राशि तीन लाख 47 हजार 700 अंकी गयी है. एक अन्य स्कूल में गबन की अनुमानित राशि तीन लाख 13 हजार 500 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें