फारबिसगंज : ऐतिहासिक महाविरी झंडा शोभा यात्रा के दौरान पुलिस कर्मियों ने देशी कट्टा के साथ शोभा यात्रा में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान किरकिचिया वार्ड संख्या 12 धत्ता टोला का निवासी अरविंद कुमार चौधरी पिता ननकी चौधरी के रूप में की गयी.
बताया जाता है कि बड़ा शिवालय मोड़ के समीप शोभा यात्रा में शामिल युवक के कमर पर जब बीएमपी के जवान विवेश कुमार, रंजय कुमार, बरूण कुमार एवं सुबोध कुमार की निगाह पड़ी तो उक्त बीएमपी जवानों ने युवक की तलाशी ली. जिस क्रम में युवक के कमर में कट्टा पाया गया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष श्री साहा एवं अनि प्रदीप पासवान ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक से पुलिस थाना में गहन पूछताछ कर रही है़