पहल. नगर परिषद के आठ वार्डों में चालू हुआ डोर टू डोर कचरा उठाव
Advertisement
पहुंचे सफाई कर्मी, उठाया कूड़ा
पहल. नगर परिषद के आठ वार्डों में चालू हुआ डोर टू डोर कचरा उठाव शहर में डोर टू डोर कचरा उठाव का काम सोमवार से शुरू हुआ. आठ वार्डों 14, 15, 16, 23, 24, 25, 26 व 27 में सफाई कर्मी घर-घर पहुंचे और पहुंचे कूड़ा लिया. नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने इस दौरान वार्डों […]
शहर में डोर टू डोर कचरा उठाव का काम सोमवार से शुरू हुआ. आठ वार्डों 14, 15, 16, 23, 24, 25, 26 व 27 में सफाई कर्मी घर-घर पहुंचे और पहुंचे कूड़ा लिया. नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने इस दौरान वार्डों का अनुश्रवण किया. वार्डवासियों में डोर टू डोर कचरा उठाव शुरू होने को लेकर खुशी दिखी.
अररिया : लंबे इंतजार के बाद सोमवार से शहर में डोर टू डोर कचरा उठाव का काम शुरू हुआ. आठ वार्डों में शुरू हुए डोर टू डोर कचरा उठाव को लेकर नगर प्रशासन भी सतर्क दिखा. कार्यपालक पदाधिकारी खुद से योजना के अनुश्रवण के लिए वार्ड संख्या 16 व 24 में पहुंचे. हालांकि कुछ गृह स्वामी समाचार पत्रों से जानकारी पाकर पहले से ही तैयार थे और समय पर पहुंचे सफाई कर्मियों को उन्होंने कचरा सौंप दिया.
कुछ घरों में जब सफाई कर्मचारी कचरा लेने पहुंचे, तो घर की महिलाओं ने इसकी सूचना दूरभाष पर घर के पुरुष सदस्यों को दी. जब परिवार के पुरुष सदस्यों ने हामी भर दी तब जाकर घर के कचरा को नप से आये सफाई कर्मियों को सौंपा.
पहले दिन सफाई कर्मियों को करनी पड़ी कड़ी मेहनत: सफाई कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे अतीक की मानें तो पहले दिन जब वे घरों तक पहुंचे, तो लोगों में सूचना का अभाव देखने को मिल रहा था. लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे थे. जब उन्हें समझाया गया कि नगर परिषद द्वारा मुफ्त डोरे टू डोर कचरा उठाव की सुविधाएं दी जा रही है, तो लोगों ने अपने घर का पुराना से पुराना कचरा तक निकाल कर सफाई कर्मियों को दे दिया. हालांकि आवश्यकता से अधिक कचरा हो जाने के कारण परेशानी हुई, लेकिन अच्छा लगा. मो अतीक ने बताया कि वार्डवासियों ने नगर परिषद द्वारा डोर टू डोर कचरा उठाव किये जाने के काम को शुरू करने को लेकर मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण व कार्यपालक पदाधिकारी को धन्यवाद भी दिया.
कार्यपालक पदाधिकारी के अनुश्रवण से सफाई कर्मी रहे सक्रिय: बिहार सरकार के गाइड लाइन से शुरू हुए इस महत्वपूर्ण योजना के लिए हालांकि वार्डवासियों को लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन शुरुआती चरण में कार्यपालक पदाधिकारी वार्डों में पहुंचे व लोगों से सफाई कर्मियों के पहुंचने से जुड़ी जानकारी ली. कार्यपालक पदाधिकारी वार्ड संख्या 16 व 24 के भी घरों व गलियों तक पहुंचे और जांच की.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
पहले दिन का अनुभव अच्छा रहा. लोगों को इस बात की जानकारी हो चुकी है कि प्रतिदिन कचरा उठाव के लिए गाड़ी वार्डों में पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए 25 सफाई कर्मियों, छह ऑटो व छह ड्राइवर को लगाया गया है. अगर आवश्क्ता हुई तो कर्मियों की संख्या में इजाफा किया जायेगा.
भवेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी,नप
क्या है नगर स्वच्छता प्रोत्साहन राशि
वार्ड संख्या 14, 15, 16, 23, 24, 25, 26 व 27 में डोर टू डोर कचरा उठाव शुरू हुआ. जानकारी अनुसार सफाई मद में नगर विकास विभाग द्वारा नगर परिषद को 85 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त होता है. हालांकि नगर निकायों में सफाई को ले प्रतिस्पर्द्धा का माहौल बनाने को लेकर मुख्यमंत्री ने नगर स्वच्छता प्रोत्साहन राशि भी जारी की है. हर नगर निकाय को उसमें रहने वाले हर घर की सफाई के लिए 1200 रुपये सलाना की दर से नगर स्वच्छता प्रोत्साहन राशि दिये जाने का निर्णय हुआ है.
नगर विकास व आवास विभाग ने राज्य के 140 नगर निकायों में रहने वाले 19 लाख परिवारों से कचरा उठाव व निस्तारण के लिए छह माह की राशि जारी भी कर दी है. जानकारी अनुसार इस मद में छह माह के लिए सभी निकायों को 177 करोड़ 39 लाख आठ हजार 400 रुपये दिये गये हैं. इसमें अररिया नगर परिषद को 11338 हजार परिवार के लिए एक करोड़ 36 लाख रुपये का आवंटन मिलने की संभावना जतायी जा रही है. इसमें यह प्रावधान भी है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 की यह राशि उन्हीं नगर निकाय को दी जायेगी, जिनके निकाय की सफाई में उत्कृष्ट सुधार होगा. हालांकि अभी तक किसी नगर निकाय ने सफाई के मामले में उत्कृष्टता साबित नहीं की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement