जोकीहाट प्रकरण को ले सीएस कार्यालय में भासा की हुई बैठक
Advertisement
अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर अड़े डॉक्टर
जोकीहाट प्रकरण को ले सीएस कार्यालय में भासा की हुई बैठक अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद ही डॉक्टर लौटेंगे जोकीहाट प्रशासन चाहता डाॉटर करें अपनी ड्यूटी, दी जायेगी सुरक्षा 10 अगस्त को डाक्टर काला बिल्ला लगा कर करेंगे ड्यूटी अररिया : जिले के जोकीहाट रेफरल अस्पताल में बीते दिनों कुछ डॉक्टरों के साथ हुए दुर्व्यवहार […]
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद ही डॉक्टर लौटेंगे जोकीहाट
प्रशासन चाहता डाॉटर करें अपनी ड्यूटी, दी जायेगी सुरक्षा
10 अगस्त को डाक्टर काला बिल्ला लगा कर करेंगे ड्यूटी
अररिया : जिले के जोकीहाट रेफरल अस्पताल में बीते दिनों कुछ डॉक्टरों के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला सुलझता नहीं दिख रहा है. एक तरफ जहां जिला प्रशासन चाहता है कि डॉक्टर फिर से जोकीहाट वापस लौट कर अपनी ड्यूटी संभालें. वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर तब तक जोकीहाट लौटने को तैयार नहीं हैं, जब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती. डॉक्टर इस मामले को लेकर दर्ज केस के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. ये मांग सोमवार के सीएस कार्यालय में हुई बैठक में डॉक्टरों के संघ भासा के अधिकारियों ने एक बार फिर दोहरायी.
गौरतलब है कि 28 जुलाई को हुई घटना के बाद से ही जोकीहाट में पदस्थापित सभी चिकित्सा पदाधिकारी जोकीहाट में ड्यूटी नहीं कर रहे हैं. सबों ने सीएस कार्यालय में अपना योगदान दे रखा है. हालांकि चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ-साथ वहां के स्वास्थ्य कर्मी भी जोकीहाट से वापस लौट गये थे. पर दो दिन पहले जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की पहल पर स्वास्थ्य कर्मी अपनी ड्यूटी पर लौट चुके हैं. पर डॉक्टर इसके लिए तैयार नहीं है. सोमवार को बैठक के दौरान जानकारी देते हुए भासा की जिला इकाई के सचिव डा जेएन प्रसाद ने बताया कि जोकीहाट के डॉक्टर हड़ताल पर नहीं है. उन्होंने सीएस कार्यालय में अपना योगदान दे रखा है. उनकी मांग है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो. वहां पदस्थापित डॉक्टरों को सुरक्षा मिले. बताया गया कि जोकीहाट मामले को राज्य इकाई व आइएमए बहुत गंभीरता से ले रहा है. दोनों ही संगठनों के संयुक्त आह्वान पर राज्य भर में डाक्टर 10 अगस्त को काला बिल्ला लगा कर ड्यूटी करेंगे. बैठक में भासा के जिलाध्यक्ष सह सीएस डा एनके ओझा, राज्य प्रतिनिधि डा अजय कुमार सिंह, डा राजेश कुमार, डा मो मोईज, डा केके कश्यप, डा के अंसारी, डा जावेद आलम व डा शहबाज आलम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement