परिजन गये हैं सोनामनी गोदाम
Advertisement
मृत होमगार्ड जवान के शव की नहीं हो पायी अंत्येष्टि
परिजन गये हैं सोनामनी गोदाम अररिया : रविवार को सोनामनी गोदाम थाना में ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान राजेंद्र कुमार विश्वास की गोली लगने से मौत हो गयी थी. बताया गया था कि मैगजीन साफ करने के दौरान चली गोली से उनकी मौत हुई. पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम सलामी देकर शव को उसके […]
अररिया : रविवार को सोनामनी गोदाम थाना में ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान राजेंद्र कुमार विश्वास की गोली लगने से मौत हो गयी थी. बताया गया था कि मैगजीन साफ करने के दौरान चली गोली से उनकी मौत हुई. पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम सलामी देकर शव को उसके गांव महलगांव थाना क्षेत्र के आमगाछी पचैली भेज दिया गया. लेकिन सोमवार की शाम तक परिजनों ने शव का दाह संस्कार नहीं किया है. परिजनों को यह पच नहीं रहा है
कि इसकी मौत मैगजीन साफ करने के दौरान चली गोली से हुई है. सोमवार को मृतक के दर्जनों परिजन सोनामनी गोदाम थाना पहुंच कर घटनास्थल को देखा और घटना के कारणों के संबंध में लोगों से पूछताछ की. सोनामनी गोदाम थानाध्यक्ष सीके टुडी ने परिजनों के पहुंचने की पुष्टि की है. वहीं महलगांव थानाध्यक्ष मो आफताब आलम ने बताया कि सोमवार की देर शाम तक परिजन सोनामनी गोदाम से नहीं लौटे हैं.
शव का दाह संस्कार नहीं किया जा सका है. बताना लाजिमी होगा कि घटना के बाद रविवार के देर शाम एसएसपी मो कासिम सोनामनी गोदाम थाना पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया था. मृतक होमगार्ड जवान के अन्य साथियों से पूछताछ की थी. मामले को लेकर जो कांड दर्ज किया गया है उसमें मैगजीन साफ करने को लेकर चली गोली को कारण बताया गया है. इधर सोनामनी गोदाम थानाध्यक्ष ने बताया कि एफएसीएल की टीम जांच करने के लिए सोमवार की शाम तक नहीं पहुंच पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement