अररिया : शहर के खरैयाबस्ती वार्ड संख्या दश में रविवार की रात बाइक चुरा कर भाग रहे एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा. उसे बाद में नगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया. पीड़ित ने इस बाबत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गिरफ्तार चोर की पहचान फारबिसगंज पटेल चौक वार्ड संख्या 16 निवासी विनोद चौधरी पिता शिव कुमार चौधरी के रूप में की गयी है. पीड़ित सुमन कुमार के मुताबिक रविवार की रात उनकी बाइक घर के बरामदे पर खड़ी थी.
रात करीब दस बजे खाना खा कर बाहर निकलने पर बाइक वहां से गायब मिली. इस पर वे और उनके परिजन शोर मचाते हुए सड़क पर निकल आये. तो देखा की एक युवक बाइक को लेकर पैदल जा रहा है. शोर मचाने पर स्थानीय लोग वहां जुट गये और बाइक चोर को धर दबोचा.