18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगरवासियों को राहत सफाई शुरू. सफाईकर्मियों की हड़ताल समाप्त

गंदगी से परेशान शहरवासियों ने बुधवार को राहत की सांस ली. नप के सफाई कर्मियों की हड़ताल टूटने के बाद सफाई का काम शुरू हो गया है. अररिया : नगर परिषद के सफाई कर्मियों के हड़ताल टूटने के बाद शहर में सफाई का काम शुरू हो गया. इससे बुधवार को शहरवासियों ने राहत की सांस […]

गंदगी से परेशान शहरवासियों ने बुधवार को राहत की सांस ली. नप के सफाई कर्मियों की हड़ताल टूटने के बाद सफाई का काम शुरू हो गया है.

अररिया : नगर परिषद के सफाई कर्मियों के हड़ताल टूटने के बाद शहर में सफाई का काम शुरू हो गया. इससे बुधवार को शहरवासियों ने राहत की सांस ली. खास कर रमजान के पवित्र माह में सफाई व्यवस्था पुन: शुरू हो जाने से रोजेदारों में कुछ ज्यादा ही खुशी देखी गयी.
ज्ञात हो कि सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से जगह-जगह कूड़ा-कचरे का ढेर लग गया था. वर्षा और तपती धूप की वजह से इससे निकलने वाले सड़ांध से शहर वासी परेशान हो रहे थे. कचरा से उठने वाली बदबू से आवाजाही करने वालों को परेशानी हो रही थी. सफाई कर्मियों का पक्ष कामरेड डॉ एसआर झा ने मंगलवार को जिला पदाधिकारी के पास रखा था. डीएम हिमांशु शर्मा की सकारात्मक पहल से सफाई कर्मियों ने हड़ताल वापस ली व काम पर लौटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें