अररिया : जिले के भरगामा प्रखंड के प्रावि राम मंडल टोला के प्रधानाध्यापक के अलावा अन्य चार विद्यालयों के हेडमास्टर के विरुद्ध भी गबन का मामला दर्ज है. इनके विरुद्ध लगभग 55 लाख रुपये से अधिक के गबन किये जाने का आरोप है. हालांकि गबन के मामले में एक हेडमास्टर की गिरफ्तारी पूर्व में भी की गयी है. गबन के मामले में तीन हेडमास्टर अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.
इस संबंध में भरगामा प्रखंड के प्रभारी बीइओ विजय कुमार ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा वित्तीय वर्ष 2011-12 में विद्यालय निर्माण के लिए प्राथमिक विद्यालय राम मंडल टोला भरगामा के विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में 11 लाख तीस हजार रुपये की राशि निर्गत की गयी थी. विद्यालय निर्माण के लिए वित्तीय प्रभार का दायित्व हेडमास्टर व विद्यालय शिक्षा समिति के पास सुरक्षित था. प्राक्कलन के अनुसार विद्यालय का निर्माण दो मंजिला इमारत के तहत होना था,
जबकि हेडमास्टर वकील पासवान व सचिव प्रमीला देवी के द्वारा छत ढलाई के बाद ही भवन निर्माण की पूरी राशि खाते से निकाल ली गयी.