अररिया : जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में बीइओ द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान 47 शिक्षक अपने अपने विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये थे. इस आलोक में डीइओ ने सभी 47 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है. विभिन्न प्रखंड से बीइओ द्वारा डीइओ को निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित किया गया था. उनके द्वारा मई माह में विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया था.
समर्पित निरीक्षण प्रतिवेदन में रानीगंज व भरगामा प्रखंड के कुल 27 शिक्षक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये थे. सिकटी व कुर्साकांटा प्रखंड में 11 शिक्षक तथा जोकीहाट प्रखंड में नौ शिक्षक अनुपस्थित पाये गये थे. डीइओ डॉ फैयाजुर्रहमान ने बीइओ के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये सभी 47 शिक्षकों का एक दिन के वेतन की कटौती करने का निर्देश बीइओ तथा संबंधित नियोजन इकाई को दी है.