14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 47 शिक्षकों का कटा वेतन

अररिया : जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में बीइओ द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान 47 शिक्षक अपने अपने विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये थे. इस आलोक में डीइओ ने सभी 47 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है. विभिन्न प्रखंड से बीइओ द्वारा डीइओ […]

अररिया : जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में बीइओ द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान 47 शिक्षक अपने अपने विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये थे. इस आलोक में डीइओ ने सभी 47 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है. विभिन्न प्रखंड से बीइओ द्वारा डीइओ को निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित किया गया था. उनके द्वारा मई माह में विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया था.

समर्पित निरीक्षण प्रतिवेदन में रानीगंज व भरगामा प्रखंड के कुल 27 शिक्षक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये थे. सिकटी व कुर्साकांटा प्रखंड में 11 शिक्षक तथा जोकीहाट प्रखंड में नौ शिक्षक अनुपस्थित पाये गये थे. डीइओ डॉ फैयाजुर्रहमान ने बीइओ के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये सभी 47 शिक्षकों का एक दिन के वेतन की कटौती करने का निर्देश बीइओ तथा संबंधित नियोजन इकाई को दी है.

कहते हैं थानाध्यक्ष
गबन के मामले में पांच मामलों की बात स्वीकारते हुए थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी जारी है. पुलिस दबिश के कारण इनमें से प्राथमिक विद्यालय डोमनघाट की हेडमास्टर शीला कुमारी द्वारा जमानत करा लिया गया है, जबकि दो विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की गिरफ्तारी अब तक की गयी है. शेष बचे दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें