सफाईकर्मियों की हड़ताल
Advertisement
12वें दिन भी जारी नहीं निकला हल
सफाईकर्मियों की हड़ताल सफाईकर्मियों की हड़ताल को लेकर नप प्रशासन ने कहा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शहर की सफाई होगी. उधर मुख्य पार्षद ने रमजान और ईद को लेकर सफाई कर्मी से की काम पर लौटने की अपील की. अररिया : एजेंसी का एकरारनामा रद्द होने के बाद भी सफाई कर्मी हड़ताल से वापस लौटते […]
सफाईकर्मियों की हड़ताल को लेकर नप प्रशासन ने कहा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शहर की सफाई होगी. उधर मुख्य पार्षद ने रमजान और ईद को लेकर सफाई कर्मी से की काम पर लौटने की अपील की.
अररिया : एजेंसी का एकरारनामा रद्द होने के बाद भी सफाई कर्मी हड़ताल से वापस लौटते नहीं दिख रहे हैं. सफाई कर्मियों की माने तो एजेंसी के पास उनकी मजदूरी की राशि बकाया है, जिसकी भरपाई एजेंसी को करना होगा. इसमें नप को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए. इधर, शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सोमवार को नप कार्यालय में सफाई कर्मियों से वार्ता को लेकर एक बैठक बुलायी गयी. उक्त बैठक में कोई भी सार्थक निष्कर्ष नहीं निकल पाया.
मामला और भी उलझता दिख रहा है. मामले में जो पेंच अब निकल कर सामने आ रहा है वह भुगतान पंजी की मांग को लेकर है. सफाई कर्मी अब एजेंसी को किये गये भुगतान को ले भुगतान पंजी की मांग कर रहे हैं. इधर, सफाई कर्मी को काम पर वापस लौटता नहीं देख नप शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का मन बना चुके हैं.
भुगतान से संबंधित अभिश्रव की मांग
सफाई कर्मियों का प्रतिनिधित्व कर रहे भाकपा नेता डॉ एसआर झा ने एकरारनामा के दस्तावेज मिलने के बाद अब नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मनोकामना एजेंसी को किये गये भुगतान से संबंधित भुगतान पंजी की प्रतिलिपि की मांग की है. हालांकि नप प्रशासन ने उस दस्तावेज को सफाई कार्य में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी के पास होने की बात कही, जो इस समय छुट्टी पर हैं. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नोडल पदाधिकारी 29 जून से पहले काम पर वापस नहीं लौट पायेंगे. डॉ एसआर झा के अनुसार भुगतान पंजी मिलने के बाद एक निर्णायक फैसला लिया जायेगा. इसके बाद हड़ताल पर गये सफाई कर्मी काम पर वापस लौटने को लेकर मन बना सकते हैं.
वैकल्पिक व्यवस्था के तहत होगी सफाई
उपमुख्य पार्षद गौतम साह ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नप प्रशासन कृत संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों से बात कर मामले को सुलझाने का हर संभव प्रयास किया गया है. लेकिन मामला सुलझता नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नप अब वैकल्पिक व्यवस्था के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि नप का स्वीकृत दर 189 रुपये है. उस दर पर चाहे तो शहर के सफाई कर्मी काम करने को स्वतंत्र हैं. रमजान औद ईद पर्व को देखते हुए उन्होंने सफाई कर्मी से काम पर वापस लौटने की उम्मीद जताया है.
पर्व के मौके पर अररिया के लोग हमेशा कौमी एकता का परिचय देते आये हैं. उसी प्रकार अभी रमजान के पवित्र माह में साफ-सफाई को तरजीह देना आवश्यक हैं. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों की शिकायत एजेंसी से थी जिसका एकरारनामा रद्द कर दिया गया है. सफाई कर्मी नगर परिषद का काम करें. साथ ही वे एजेंसी के विरुद्ध अपनी लड़ाई को जारी रखने के लिए स्वतंत्र हैं.
अफसाना परवीन, मुख्य पार्षद
वे एकरारनामा के शर्त के अनुसार एजेंसी पर पारिश्रमिक के भुगतान को लेकर दबाव नहीं बना सकते हैं. क्योंकि एकरारनामा में यह दर्ज है कि एजेंसी बिहार सरकार के न्यूनतम मजदूरी दर से कम का भुगतान नहीं करेगा. जबकि एजेंसी के द्वारा न्यूनतम मजदूरी दर से ज्यादा का भुगतान किया गया है. उन्होंने कहा कि रोजा व ईद के पर्व को देखते हुए शहर की सफाई को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर भी नप प्रयासरत है.
भवेश कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement