आइजी के आदेश का नहीं हो रहा अनुपालन
Advertisement
जुलाई से थानों में लगेंगे शिविर : एसपी
आइजी के आदेश का नहीं हो रहा अनुपालन थाना में शिविर लगा कर नहीं किया जाता कांडों का निष्पादन अररिया : एक आम कहावत है कि इनसान भले ही मर जाये. लेकिन कागजात हमेशा जिंदा रहते हैं. कागज में लिखा आदेश-निर्देश पर ही पूरी व्यवस्था चलती है. लेकिन जिले में उन आदेशों- निर्देशों का अनुपालन […]
थाना में शिविर लगा कर नहीं किया जाता कांडों का निष्पादन
अररिया : एक आम कहावत है कि इनसान भले ही मर जाये. लेकिन कागजात हमेशा जिंदा रहते हैं. कागज में लिखा आदेश-निर्देश पर ही पूरी व्यवस्था चलती है. लेकिन जिले में उन आदेशों- निर्देशों का अनुपालन नहीं हो पा रहा है. दरभंगा प्रक्षेत्र के तत्कालीन आइजी अरविंद पांडेय द्वारा निर्गत स्थायी आदेशों का अक्षर सह तो क्या आंशिक अनुपालन भी नहीं किया जा रहा है. इसका असर अविशेष प्रतिवेदित कांडों पर पड़ता है. लंबित कांडों की संख्या में कमी नहीं आती है. सिर्फ अप्रैल माह में कुल 186 कांड लंबित थे. इसमें विशेष प्रतिवेदित कांड 79 व नन एसआर का 107 मामले निष्पादन को लंबित थे.
एसआर कांडों को छोड़ भी दे तो नन एसआर कांडों में अधिकांश मामले गाली-गलौज, मारपीट, जमीन-जायदाद से जुड़े होते हैं. इन मामलों में कमी आये. समाज में सद्भाव बना रहे. पुलिस-पब्लिक के बीच रिश्तों का डोर स्नेहिल बने. इसी को ले दरभंगा आइजी ने स्थायी आदेश संख्या 05/13 ज्ञापांक 2288/गो दिनांक 29 दिसंबर 2013 को निर्गत किया था. दरभंगा प्रक्षेत्र के तमाम पुलिस अधीक्षक को भेजा गया था. लेकिन उस पर अमल नहीं हो पा रहा है.
अप्रैल में लंबित थे 186 कांड, इसमें विशेष प्रतिवेदित कांड 79 व नन एसआर के 107 मामले हैं
शिविर लगाने का काम तो किया जा रहा था. चुनाव आ जाने से इस काम में शिथिलता आयी है. इसे फिर से शुरू किया जायेगा. एसपी ने कहा कि जुलाई माह से यह शुरू हो जायेगा. वरीय अधिकारियों के आदेशों के अनुपालन को ले पुलिस प्रशासन सक्रिय है.
सुधीर कुमार पोरिका, एसपी अररिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement