कटिहार लूट कांड से दहशत में हैं स्वर्ण व्यवसायी
Advertisement
सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं, दहशत में हैं स्वर्ण व्यवसायी
कटिहार लूट कांड से दहशत में हैं स्वर्ण व्यवसायी स्वर्ण व्यवसायी छोटू के साथ घट चुकी है लूट की घटना अपराधियों की गिरफ्तारी न होने से पनप रहा आक्रोश अररिया : बीते 10 जून को कटिहार में दिनदहाड़े आभूषण दुकान में डाका डाल कर डेढ़ करोड़ रुपये आभूषण की लूट की घटना से अररिया पुलिस […]
स्वर्ण व्यवसायी छोटू के साथ घट चुकी है लूट की घटना
अपराधियों की गिरफ्तारी न होने से पनप रहा आक्रोश
अररिया : बीते 10 जून को कटिहार में दिनदहाड़े आभूषण दुकान में डाका डाल कर डेढ़ करोड़ रुपये आभूषण की लूट की घटना से अररिया पुलिस ने सबक नहीं लिया है. घटना के बाद से अररिया के स्वर्ण व्यवसायी खौफ में हैं. खौफ हो भी क्यों नहीं, जब बीते तीन जून की शाम विकास मार्केट से अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी मुकेश कुमार वर्मा उर्फ छोटू से हथियार के बल पर लूट की घटना हुई हो. इस बाबत नगर थाना में प्राथमिकी तो दर्ज की गयी,
लेकिन अब तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इस बाबत जिला मुख्यालय के स्वर्ण व्यवसायियों में सुरक्षा व्यवस्था को ले आक्रोश भी है और खौफ भी है.
शहर के बस स्टैंड जाने वाली सड़क के किनारे राजा मार्केट में स्थित गहना ज्वेलर्स के मालिक मुजफ्फर इकबाल कहते हैं कि सुरक्षा को ले खुद चौकस रहते हैं. सीसीटीवी कैमरा भी दुकान में लगा हुआ है. बावजूद भय बना हुआ है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा की कोई व्यवस्था स्वर्ण व्यवसायी प्रतिष्ठानों के लिए नहीं है. इस सड़क किनारे कई बैंक हैं.
विकास मार्केट में अमरदीप ज्वेलर्स चलाने वाले विक्की स्वर्णकार कहते हैं कि स्वर्ण व्यवसायियों की सुरक्षा तो भगवान भरोसे चलता है. मार्केट में पुलिस सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है. मार्केट के पवन ज्वेलर्स में चोरी का प्रयास करते एक चोर पकड़ा गया था. शारदा ज्वेलर्स, बंटी मोबाइल प्वांइट में चोरी की घटना हुई थी. मार्केट की सुरक्षा ऊपर वाले के हाथ में है. विकास मार्केट में ही पवन ज्वेलर्स के मालिक जतन बाठिया का कहना था कि सुरक्षा को ले हमेशा चिंता बनी रहती है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. हां सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है.
पूर्व में दुकान में सेंधमारी व शटर का ताला तोड़ने का प्रयास हो चुका है. थाना में सूचना भी दी गयी थी. बावजूद कटिहार की घटना ने स्वर्ण व्यवसायी को भयाक्रांत कर रखा है.
शहर के बाजार रोड सोनापट्टी में एमजी ज्वेलर्स के संचालक शंभु प्रसाद सुरक्षा व्यवस्था के सवाल पर आक्रोशित लहजे में कहते हैं कि वह तो भगवान भरोसे हैं. अपराधियों के निशाने पर आ चुके विकास मार्केट में गणपति ज्वेलर्स के संचालक मुकेश कुमार वर्मा उर्फ छोटू कहते हैं कि सुरक्षा की व्यवस्था का आलम तो जगजाहिर है. घटना के बाद अब तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पहले भी शटर तोड़ कर दुकान में चोरी हुई थी. तीन जून को अपराधियों ने घर जाने के क्रम में हथियार के बट से मार कर न सिर्फ घायल किया, बल्कि फायरिंग करता हुआ अपराधी भाग निकला.
शहर के एडीबी चौक स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक व जिला स्वर्ण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता कहते हैं कि जिला मुख्यालय में स्वर्ण व्यवसायियों की 45 दुकानों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement