अररिया : उत्पाद विभाग ने पियक्कड़ों के विरुद्ध मंगलवार की देर शाम सघन जांच अभियान चलाया. ब्रेथ एनलाइजर से की गयी जांच में 11 लोगों को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जानकारी अनुसार यह जांच अभियान भद्रेश्वर नहर चौक पर किया गया. गिरफ्तार सूरज कुमार दास, नरेश दास, मुरमुर दास,
बिदुर दास, राजेंद्र ठाकुर, मनोज साह, आनंद कुमार साह, राज कुमार भदोही, दुखा पोद्दार, मनोज दास व आलम अंसारी को बुधवार को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अवर निरीक्षक उत्पाद रंजीत कुमार ने बताया कि जांच अभियान में पुअनि उत्पाद इंद्रजीत शर्मा, सअनि उत्पाद विष्णु देव यादव, सिपाही बौअन मांझी, इंद्रजीत कुमार, सैप व होमगार्ड जवान शामिल थे.