23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोरों पर नहीं रह गया खाकी का खौफ

हाल के दिनों में डेढ़ दर्जन बाइकों की चोरी अररिया : बेखौफ बाइक चोरों ने शहर में कोहराम मचा कर रख दिया है. कमोवेश एक-दो दिनों के अंतराल पर बाइक चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है. कहने के लिए शहर में गश्ती, टाइगर मोबाइल जवान बाइक से गश्ती तो करते हैं. लेकिन बाइक चोरों […]

हाल के दिनों में डेढ़ दर्जन बाइकों की चोरी

अररिया : बेखौफ बाइक चोरों ने शहर में कोहराम मचा कर रख दिया है. कमोवेश एक-दो दिनों के अंतराल पर बाइक चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है. कहने के लिए शहर में गश्ती, टाइगर मोबाइल जवान बाइक से गश्ती तो करते हैं. लेकिन बाइक चोरों में इसका कोई खौफ नहीं रह गया है. बाइक चोरी की घटनाएं ज्यादातर न्यायालय परिसर के आसपास या फिर सदर अस्पताल परिसर में हो रही है. जरा बाइक चोरी की घटनाएं पर गौर करें, तो सच्चाई सामने आ जायेगा. 27 मई को धोकड़िया गांव का किशोर कुमार सिंह की बाइक अस्पताल परिसर से चोरी हो गयी.
26 मई को रहिका टोला के अफसर आलम की बाइक अस्पताल परिसर से चोरी हो गया.महमूद आलम की बाइक अस्पताल परिसर से चोरी हो गया. पीड़ित सतबीटा गांव का रहने वाला है. चार जून को यतीमखाना से तो पांच जून को अस्पताल परिसर से खजूरबाड़ी के अरुण सिंह की बाइक चोरी हो गयी. छह जून को अपराधियों ने कचहरी गेट के समीप से आजादनगर के वसी अहमद की बाइक चोरी कर ली.
घटना एक नजर में
27 मई अस्पताल परिसर से
26 मई अस्पताल परिसर से
04 जून यतीम खाना से
05 जून अस्पताल परिसर से
06 जून कचहरी गेट से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें