रसोइया व विशिस के अध्यक्ष व सचिवों को मिल रहा प्रशिक्षण
डीइओ को पांच आदर्श विद्यालय का चयन करने का निर्देश
अररिया: एमडीएम के सफल संचालन को लेकर तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण स्थानीय सहारा इंडिया के सभागार में बुधवार से प्रारंभ हुआ. इसमें अररिया प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालय के एमडीएम रसोइया, प्रधानाध्यापक, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिव भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम का उदघाटन डीएम अजय कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, एमडीएम प्रभारी पदाधिकारी रवींद्र राम, बीइओ अररिया प्रखंड विजय कुमार सिंह, डीआरपी रूपेश कुमार, मास्टर ट्रेनर रंजीत कुमार, योगधर राय, बीआरपी चंदन कुमार, गणोश लाल रजक, मनोज कुमार भारती व रसोइया प्रशिक्षक के रूप में रंजू देवी आदि उपस्थित थीं.
उदघाटन के उपरांत डीएम श्री चौधरी ने विद्यालय में मध्याह्न् भोजन के सफल व ईमानदारी पूर्वक संचालन का निर्देश देते हुए कहा कि आप अपने बच्चों के साथ घर में जैसा व्यवहार करते हैं, उसी तरह का व्यवहार विद्यालय के बच्चों के साथ भी करें. उन्होंने डीइओ को इस वर्ष भी पांच आदर्श विद्यालय का चयन करने का निर्देश दिया व शिक्षकों को अपनी गरिमा पूर्ववत बनाये रखने की नसीहत दी. वहीं डीइओ ने शिक्षकों को मध्याह्न् भोजन के संचालन में पूर्ण सहयोग देने की बात कही व डीसी बिल को जमा करने का भी निर्देश दिया. एमडीएम पदाधिकारी रवींद्र राम ने सभी उपस्थित प्रधानाध्यापक, रसोइया व शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिव को मीनू के अनुसार विद्यालय में मध्याह्न् भोजन चलाने, किचन शेड को साफ रखने, बच्चों के बीच सही ढंग से भोजन परोसने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय तक राशि प्रवाह, रसोई घर के रख रखाव व भोजन तैयारी, कचेन शेड निर्माण, मरम्मती में जिला स्तर से विद्यालय तक समन्वयक, ऑन लाइन वेबसाइट, एमआइएस, आइवीआरएस, विद्यालय स्तर पर लेखा संधारण, भोजन का परिचय, विद्यालय तक खाद्यान्न प्रवाह से जुड़ी जानकारी दी गयी. बीइओ अररिया ने बताया कि अररिया प्रखंड के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. इसमें प्रथम दिन तीन संकुल के 35 विद्यालय के प्रधान, रसोइया, सह रसोइया, विशस के अध्यक्ष व सचिव भाग ले रहे हैं.