18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

141 कार्टून कफ सीरप जब्त

कार्रवाई . पुलिस को मिली थी कोडीनयुक्त सीरप के भंडारण की सूचना एक गिरफ्तार, दो को किया गया नामजद 11 लाख से अधिक कीमत का है कफ सीरप मेडिकल एजेंसी मालिक की होगी गिरफ्तारी: एसपी अररिया : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोमवार की मध्य रात्रि शहर के ओमनगर वार्ड […]

कार्रवाई . पुलिस को मिली थी कोडीनयुक्त सीरप के भंडारण की सूचना

एक गिरफ्तार, दो को किया गया नामजद
11 लाख से अधिक कीमत का है कफ सीरप
मेडिकल एजेंसी मालिक की होगी गिरफ्तारी: एसपी
अररिया : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोमवार की मध्य रात्रि शहर के ओमनगर वार्ड संख्या आठ में एक व्यक्ति के घर से 11 लाख रुपये से अधिक मूल्य के कोडीनयुक्त कफ सीरप जब्त कर लिया. मौके पर गृहस्वामी को गिरफ्तार करने में भी पुलिस सफल रही.
मामले में ड्रग इंस्पेक्टर उदय बल्लभ के आवेदन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जब्त प्रभो कप सीरप का उपयोग खास कर युवा वर्ग नशा के लिए करते हैं. जब्त किये गये 141 कार्टून में 100 एमएल के 14 हजार 100 बोतल अवैध कोडीन युक्त दवा बरामद की गयी है.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के जैन मेडिकल एजेंसी के मालिक ने अवैध तौर पर कोडीनयुक्त कप सीरप का अवैध भंडारण ओमनगर के टुनटुन पोद्दार के घर पर किया है. सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम ने छापामारी कर 14 हजार 100 बोतल प्रभो कफ सीरप जब्त किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार टुनटुन पोद्दार ने पूछताछ में खुलासा किया कि यह कफ सीरप जैन मेडिकल एजेंसी के मालिक आलोक जैन ने रखवाया था, जिसे मंगलवार की सुबह कहीं भेजने की बात कही गयी थी.
इस बीच छापामारी कर कफ सीरप जब्त कर लिया गया. ड्रग इंस्पेक्टर के आवेदन पर एनडीपीएस एक की धारा 25 (2) व ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कांड अंकित किया गया है. एसपी ने कहा कि एजेंसी मालिक भी बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे. कांड में एजेंसी मालिक आलोक जैन व गिरफ्तार टुनटुन पोद्दार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. एसपी ने कहा कि कफ सीरप के अवैध कारोबार व नशा के लिए दुरुपयोग करने वालों पर पुलिस की सख्त नजर है. उन्होंने मेडिकल एजेंसी मालिक की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया.
छापामारी में थे शामिल
एसपी श्री पोरिका ने बताया कि सूचना के आधार पर एसडीपीओ मो कासिम के मॉनीटरिंग में नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, पुअनि प्रशांत कुमार, पुअनि अशोक सिंह, सअनि निगम चंद्र मिश्रा, टाइगर जवान संजय कुमार, गौरी शंकर, मो खालिक व नवीन कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें