अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी से की छीनतई
Advertisement
अवैध संबंध में दिया घटना को अंजाम
अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी से की छीनतई कुर्साकांटा : सोमवार को दिन-दहाड़े बाइक सवार दो सशस्त्र अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी को हथियार का भय दिखा कर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना उस वक्त घटी जब बंधन बैंक कर्मी पलासी निवासी संतोष यादव अपनी साप्ताहिक वसूली कर खुटहरा गांव से लौट रहे […]
कुर्साकांटा : सोमवार को दिन-दहाड़े बाइक सवार दो सशस्त्र अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी को हथियार का भय दिखा कर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना उस वक्त घटी जब बंधन बैंक कर्मी पलासी निवासी संतोष यादव अपनी साप्ताहिक वसूली कर खुटहरा गांव से लौट रहे थे। पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बैंक कर्मी के साइकिल को पीछे से ठोकर मार कर गिरा दिया. इसके बाद चेहरे पर हेलमेट लगाये एक अपराधी ने हथियार के बट से कनपट्टी पर मार कर बंधन कर्मी को लहू लुहान कर दिया. वहीं दूसरे अपराधी ने बैंक कर्मी के पेट पर चाकू सटा कर उनका बैग व मोबाइल छीन लिया.
घटना को अंजाम देकर दोनों अपराधी फरार होने में सफल रहे. अपराधियों के जाने के बाद बैंक कर्मी की चीख सुन कर स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हुए. कर्मी द्वारा घटना की सूचना बंधन बैंक के प्रबंधक शंकर यादव को दी गयी. घटना की सूचना पर पहंुचे बैंक कर्मियों ने घायल को इलाज के लिये पीएचसी कुर्साकांटा पहुंचाया. इसके बाद घटना की लिखित जानकारी कुआड़ी ओपी को दी गयी. घटना की सूचना पर कुआड़ी ओपी पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर घटना के संबंध में जानकारी ली. ओपी अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि अभी पंचायत चुनाव को लेकर ड्यूटी में भरगामा में है. घटना की सूचना मिली है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement