Advertisement
आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ की नारेबाजी
कुसियारगांव आजमनगर में घटी घटना अररिया : शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव पंचायत के आजमनगर वार्ड संख्या दो में बिजली के करंट लगने से एक 24 वर्षीय युवक मंटू कुमार साह की मौत हो गयी. घटना में एक महिला बुरी तरह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल का इलाज शहर […]
कुसियारगांव आजमनगर में घटी घटना
अररिया : शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव पंचायत के आजमनगर वार्ड संख्या दो में बिजली के करंट लगने से एक 24 वर्षीय युवक मंटू कुमार साह की मौत हो गयी. घटना में एक महिला बुरी तरह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल का इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में जारी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कबीर चौक के ठीक पूरब 33 हजार व 11 हजार वोल्ट का बिजली तार समीप से गुजरता है. तेज हवा के कारण शुक्रवार सुबह से ही वहां स्पार्क हो रहा था.
स्पार्क की वजह से चौक के आसपास के घर व दुकानों में विद्युत की तेज धारा प्रवाहित होने लगी. इस दौरान मंटू के टीन क्षत वाले घर के मीटर वाले बोर्ड में आग लग गयी. मंटू आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा था.
इसी क्रम में वह बिजली करंट की चपेट में आ गया. करंट लगने से घायल मंटू को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर अपने पति के लिये सुबह का नाश्ता लेकर पहुंची मंटू की पत्नी कमरून निशां दुकान के समीप जीयल के पेड़ को पकड़ कर ज्यों ही खड़ी हुई. बिजली के तेज झटके से वह भी बेहोश हो कर जमीन पर जा गिरी, जिसका इलाज शहर के एक निजी क्लिनिक में जारी है. कबीर चौक व उसके आसपास के दर्जनों दुकानदारों ने बताया कि चौक के समीप बिजली के झूलते तारों की सूचना कई बार बिजली विभाग को देकर इसे ठीक करने का अनुरोध किया गया था.
जिस पर विभाग की कार्रवाई अब तक सिफर रही थी. घटना के बाद बिजली विभाग के खिलाफ स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोग विरोध में नारे बाजी करते हुए मृतक के परिजन को उचित मुआवजा दिलाने की मांग प्रशासन से कर रहे थे. इधर बिजली करंट से कई अन्य दुकानदार के मीटर सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया. घटना की सूचना पर नगर थाना के एसआइ अशोक कुमार सिंह सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए लोगों के आक्रोश को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement