अररिया : 28वीं बटालियन एसएसबी अररिया ने सोमवार को स्कूली बच्चों, शिक्षकों से समन्वय कर अग्नि सुरक्षा को लेकर रैली निकाली. रैली का नेतृत्व डिप्टी सेनानायक सोमनाथ, मध्य विद्यालय जयप्रकाश नगर के प्रधानाध्यापक महबुबुन नबी ने किया. रैली निकालने से पूर्व एसएसबी कैंप में उपस्थित छात्राओं को आग से बचाव व आग लगने पर क्या करें, क्या न करें. इस पर प्रधानाध्यापक महबुबुन नबी ने विस्तारपूर्वक समझाया. चूल्हे से उड़ी चिनगारी से आग लगने पर क्या तबाही होती है.
इस पर रोशनी डाला. इस दौरान शॉट सर्किट से, गैस सिलिंडर से लगने वाली आग से बचाव का उपाय बताया गया. उसके बाद एसएसबी कैंप से रैली निकली.
रैली बस पड़ाव से एडीबी चौक, चांदनी चौक, काली मंदिर चौक से गुजरते पुन: एसएसबी कैंप लौट गया. छात्राओं के हाथों में आग से बचाव से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां थी. ड्रम बज रहे थे. रैली से आगे-आगे नगर थाना के टाइगर मोबाइल जवान संजय कुमार, नवीन कुमार, मो खालिक, गौरी शंकर कुमार बाइक से चल रहे थे.
वहीं छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी के जवान पंक्तिबद्ध छात्राओं को घेराबंदी में ले चले रहे थे. मौके पर सुबोध सिंह, अतर लाल सहित दर्जनों एसएसबी जवान व पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे. शिक्षकों में सुमित रंजन, कृतिरीना, राधा कुमारी, पुष्पा कुमारी व टोला सेवक भी रैली में शामिल थे.