अररिया : गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक ने जोकीहाट चरघरिया चौक के समीप एक बाइक पर ले जाये जा रहे कार्टून में 73 बोतल कफ सीरप के साथ नशा के तौर पर प्रयुक्त होने वाली कुछ दवाओं को जब्त किया. इसके साथ ही दवा ले जाने वाले मरगूब आलम को भी हिरासत में लेते हुए जोकीहाट थाना पुलिस को सुपुर्द किया.
जानकारी के अनुसार मरगूब आलम चरघरिया चौक के समीप अपनी बाइक पर कार्टून रख कर जा रहे थे. संदेह के आधार पर उसे रोक कर जांच की गयी तो उसमें कोडिनयुक्त कप सीरप 73 बोतल, निमूमेक कोल्ड 200 टेबलेट, कॉफसिल्स 100 टेबलेट व अलप्रो .25 का 180 टेबलेट पाया गया. सभी दवाओं को जब्त करते हुए उसकी बाइक संख्या बीआर 37 जे 2438 को भी जब्त कर लिया गया है.