11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी व्यवस्था लागू होते ही कातिब हो गये बेरोजगार

नयी व्यवस्था लागू होते ही कातिब हो गये बेरोजगार नई व्यवस्था से क्या होगा लाभ -बिचौलियों की भागदारी समाप्त -पक्षकारों को नहीं करना होगा कोई भुगतान-पक्षकार स्वयं अपना दस्तावेज तैयार कर सकते हैं-दस्तावेजों का होगा डिजिटल संरक्षण-तीव्र गति से होंगे निष्पादन-151 कातिब हो गए बेरोजगार-पेशे से जुड़े 1011 अन्य परिवार मुश्किलं -अशिक्षित रैयतों को होगी […]

नयी व्यवस्था लागू होते ही कातिब हो गये बेरोजगार नई व्यवस्था से क्या होगा लाभ -बिचौलियों की भागदारी समाप्त -पक्षकारों को नहीं करना होगा कोई भुगतान-पक्षकार स्वयं अपना दस्तावेज तैयार कर सकते हैं-दस्तावेजों का होगा डिजिटल संरक्षण-तीव्र गति से होंगे निष्पादन-151 कातिब हो गए बेरोजगार-पेशे से जुड़े 1011 अन्य परिवार मुश्किलं -अशिक्षित रैयतों को होगी असुविधा-कंप्यूटर नहीं समझ पायेंग प्राचीन लिपि मे आई हेल्प यू सेंटर का संचालन जिले के तीनों कार्यालयों में ‘में आई हेल्प यू’ सेंटर है. कर्मी मोडल पेपर उपलब्ध कराने के साथ उसे भरने में भी सहयोग कर रहे हैं. मॉडल पेपर बेव साइट पर भी उपलब्ध कराया गया है. मॉडल पेपर के जरिये किशनगंज, बहादुरगंज और ठाकुरगंज में निबंधन हो रहा है. किशनगंज में बुधवार को तीन निबंधन हुए.फोटो 7 केएसएन 7जय कुमार जिला अवर निबंधक, किशनगंज क्या कहते हैं कातिब कार्य है जिम्मेदारी कीहस्तलिखित दस्तावेजों में दस्तावेज लेखक दोनों पक्षों के बीच आपसी सामंजस्य के द्वारा मजमून तैयार कर एक लिखित गवाह के रूप में उपलब्ध रहते हैं. यह पूरी तरह से जिम्मेदारी का कार्य है. -फोटो 7 केएसएन 2सलीम अख्तर जिला कातिब संघ के अध्यक्षक्रेता व विक्रेता के पैसा का होगा नुकसाननयी प्रणाली से एक कार्य करने में कम से कम आठ दिन लगेंगे. इससे मामला बिगड़ने का खतरा उत्पन्न हो गया है. क्रेता व बिक्रेता के पैसे का नुकसान हो सकता है व पक्षकारों के बीच सामंजस्य बिगड़ने से शांति व सौहार्द बिगड़ सकता है.फोटो 7 केएसएन 3सोहेल अख्तर, कातिब किशनगंज कातिब हो जायेंगे बेरोजगारनयी प्रणाली के तहत निबंधन कार्य किये जाने से बर्षों से कार्यरत अनुभवी व निपुण कातिब अब बेरोजगार हो जायेंगे. उनके समक्ष रोजी रोटी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. फोटो 7 केएसएन 5 मंजर आलम, कातिब ग्राहकों को होगी परेशानीनयी प्रणाली की तकनीकी समस्याओं के कारण समुचित जानकारी न रहने से कई तरह की समस्याओं का सामना करना होगा. अब जमीन के खरीददार व विक्रेता जमीन की खरीद बिक्री के बारे में कातिबों को मिलने वाली सहज जानकारी से वंचित हो जायेंगे.फोटो 7 केएसएन 4 जाहिदुर रहमान, कातिब कातिबों को दे सरकार रोजगारनयी प्रणाली लागू होते ही जिले के 151 कातिब अब बेरोजगार हो गये. सरकार का यह कर्त्तव्य बनता है कि बेरोजगार हुए कातिबों के लिए समुचित रोजगार की व्यवस्था करें ताकि उनका जीवन व्यवस्थित हो सके.फोटो 7 केएसएन 4 मो याकूब, कातिब इधर लाइसेंसधारी कातिब पिछले 14 वर्षों से निबंधन का कार्य कर रहे थे. कातिबों ने गजट के अनुसार परीक्षा पास कर लाइसेंस प्राप्त किया था. इनमें कई प्राचीन लिपियों के जानकार भी है. इसके खिलाफत में दस्तावेज नवीस संघ, किशनगंज आंदेालन का खाका तैयार कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें