18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन आज से

मैट्रिक परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन आज से एक लाख 46 हजार कॉपियों की जांच का जिम्मा 490 परीक्षकों परमूल्यांकन केंद्र रहेगा सीसीटीवी कैमरे की जद में फोटो:3- मूल्यांकन केंद्र पर लगाया गया सीसीटीवी कैमरा.प्रतिनिधि 4 अररिया मैट्रिक परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को बालिका उच्च विद्यालय में प्रारंभ किया जायेगा. मूल्यांकन कार्य की […]

मैट्रिक परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन आज से एक लाख 46 हजार कॉपियों की जांच का जिम्मा 490 परीक्षकों परमूल्यांकन केंद्र रहेगा सीसीटीवी कैमरे की जद में फोटो:3- मूल्यांकन केंद्र पर लगाया गया सीसीटीवी कैमरा.प्रतिनिधि 4 अररिया मैट्रिक परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को बालिका उच्च विद्यालय में प्रारंभ किया जायेगा. मूल्यांकन कार्य की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एक लाख 46 हजार 33 उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराया गया है. बालिका उच्च विद्यालय स्थित मूल्यांकन केंद्र में कुल 12 कमरों में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी. सभी 12 कमरों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इसके अतिरिक्त मूल्यांकन केंद्र के गेट पर एक तथा बरामदा में एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. डीइओ फैयाजुर्रहमान ने मूल्यांकन केंद्र का जायजा लेने गुरुवार को बालिका उच्च विद्यालय पहुंचे तथा केंद्र निदेशक कैशर इसलाम से विचार-विमर्श करते हुए कई निर्देश भी दिये. उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए 490 परीक्षक की नियुक्ति की गयी है. गुरुवार को अधिकांश परीक्षक केंद्र निदेशक को अपना योगदान भी दे चुके हैं. डीइओ श्री रहमान ने बताया कि परीक्षक 10 बजे दिन में मूल्यांकन केंद्र में योगदान देने के बाद बीच में बाहर नहीं जा पायेंगे. मूल्यांकन कार्य 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. मूल्यांकन केंद्र पर दंडाधिकारी के रूप में डीपीओ डॉ आरिफ हुसैन की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें