अररिया : बुधवार को वरीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद मो तसलीमुद्दीन ने बैंक से संबंधित मामलों की समीक्षा की. समीक्षात्मक बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम सहित छोटे व लघु उद्योगों के लिये ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को ज्यादा आसान बनाने पर जोर दिया गया. बैंक अधिकारियों को संबोधित करते हुए सांसद ने जिले में लघु उद्योगों के विकास में बैंकों को पर्याप्त सहयोग उपलब्ध कराने के लिये कहा. उन्होंने कहा कि जिले में बांस, जुट, मसाला,
ग्रिल निर्माण सहित अन्य उद्योगों के लिये पर्याप्त संभावनाएं मौजूद हैं. इन उद्योगों की स्थापना में पैसों की कमी आड़े नहीं आनी चाहिए. इसके अलावा मुरगी पालन, कुक्कट पालन, सूअर पालन के लिये पर्याप्त वित्तीय मदद आवेदकों को उपलब्ध
कराने का निर्देश उन्होंने बैंक अधिकारियों को दिया. बैठक में मौजूद डीएम हिमांशु शर्मा ने कहा कि ऋण के लिये लोगों को बेवजह परेशान नहीं किया जा सकता. बैंक इसमें टालमटोल के रवैया से बचे. चेतावनी भरे लहजे में डीएम ने कहा कि अगर ऋण के लिये किसी को बेवजह परेशान करने की शिकायत प्राप्त होती है. तो संबंधित बैंक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ठोस कानूनी कार्रवाई की जायेगी.