किशनगंज बहादुरगंज पथ की हालत जर्जर फोटो 6 केएसएन 9प्रतिनिधि कोचाधामन(किशनगंज)किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर बने बड़े बड़े गड्ढे से सड़क की दुर्दशा के कारण आवाजाही करने वाले वाहन चालक एवं मालिक आंसू बहा रहे है. आये दिन कहीं न कहीं भारी वाहन बीच सड़क पर बने गड्ढे में फंस जाते है जिससे जाम लग जाता है. खास कर निजी वाहन एवं बसों में सवार यात्रियों को जिन्हें अदालत अथवा डॉक्टर के पास जाना होता है तो उनकी परेशानी को मत पूछिये यहां तक कि सड़क की दुर्दशा एवं लंबे जाम के कारण कई मरीजों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा है. ऐसी स्थिति पैदा उस समय हुई जब प्रात: एक चौदह चक्का लोडेड ट्रक भेडि़याडांगी ब्लॉक चौक और महानंदा पुल के बीच बने लगभग तीन फीट गड्ढे से उठने के क्रम में पिछला एक्सल टूट गया और आवागमन ठप हो गया और दोनों दिशा में लगभग चार किमी वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गयी. गौरतलब है कि किशनगंज-बहादुरगंज पथ में लहरा चौक, भेडि़याडांगी ब्लॉक चौक, डेरामारी, धनपुरा तक सड़क की स्थिति इतनी दयनीय है कि किसी भी वाहन चालकों को उक्त गड्ढेनुमा सड़क पर चल कर पार कर अपने गंतव्य स्थान पहुंच जाना अपना सौभाग्य मानता है और प्रशासन एवं सड़क निर्माण विभाग की दुहाई देता है. सड़क की जर्जर स्थिति को अब तक न तो प्रशासन ही अब तक ऐसी ही स्थिति बनी रही तो निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि अधिक बारिश होने के बाद किशनगंज-बहादुरगंज पथ आवागमन के लिए बाधित हो जायेगा. जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नुरूस सोहेल ने बताया कि किशनगंज-बहादुरगंज एक महत्वपूर्ण पथ है किंतु विगत लंबी अवधि से यह पथ जर्जर स्थिति में है. इस पथ की सुधि लेने वाला शायद कोई नहीं है. उन्होंने मांग की है कि जनहित में इस पथ को अविलंब दुरूस्त किया जाए ताकि आने-जाने लोगों की परेशानी दूर हो सके.
BREAKING NEWS
किशनगंज बहादुरगंज पथ की हालत जर्जर
किशनगंज बहादुरगंज पथ की हालत जर्जर फोटो 6 केएसएन 9प्रतिनिधि कोचाधामन(किशनगंज)किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर बने बड़े बड़े गड्ढे से सड़क की दुर्दशा के कारण आवाजाही करने वाले वाहन चालक एवं मालिक आंसू बहा रहे है. आये दिन कहीं न कहीं भारी वाहन बीच सड़क पर बने गड्ढे में फंस जाते है जिससे जाम लग जाता है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement