18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने पुलिसकर्मियों को दिलाया संकल्प

नहीं करेंगे शराब का सेवन नगर थाना, आरएस ओपी में भी कार्यक्रम आयेाजित अररिया : मैं शपथ लेता हूं कि शराब का सेवन नहीं करुंगा … शराबबंदी को ले विधि-व्यवस्था का काम ईमानदारी से करुंगा. इस तरह का समवेत स्वर आरक्षी केंद्र में सोमवार को गूंज उठा. दिन के 11 बजे पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार […]

नहीं करेंगे शराब का सेवन

नगर थाना, आरएस ओपी में भी कार्यक्रम आयेाजित
अररिया : मैं शपथ लेता हूं कि शराब का सेवन नहीं करुंगा … शराबबंदी को ले विधि-व्यवस्था का काम ईमानदारी से करुंगा. इस तरह का समवेत स्वर आरक्षी केंद्र में सोमवार को गूंज उठा. दिन के 11 बजे पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका मंच से यह शपथ पुलिस जवानों, पदाधिकारियों को दिला रहे थे. संकल्प पत्र के एक-एक शब्द को जहां पुलिस अधीक्षक पढ़ रहे थे, तो मैदान में पंक्ति बद्ध खड़े पुलिस जवान उसे दोहरा रहे थे.
दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ मन पर नियंत्रण करने के भाव से यह संकल्प दिलाया गया. मौके पर एसडीपीओ मो कासिम, मेजर एके सुमन, सार्जेंट प्रदीप कुमार, एससी-एसटी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पासवान सहित हवलदार संवर्ग, होमगार्ड जवानों ने भी संकल्प लिया कि न तो शराब पीयेंगे और न ही मद्य निषेध की नयी नीति के तहत कृत कार्रवाई से पीछे हटेंगे. नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने भी नगर थाना परिसर में थाना कर्मियों, पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक पुलिस निरीक्षक सहित तमाम ग्रामीण पुलिस (चौकीदार) को शराब सेवन न करने का संकल्प दिलाया.
मौके पर पुअनि प्रशांत कुमार, परितोष कुमार दास, सअनि वीर नारायण सिंह, सिरिस्ता के नित रंजन, टाइगर मोबाइल जवान संजय कुमार रजक, मो खालिक, गौरी शंकर कुमार, नवीन कुमार, हवलदार गंगा प्रसाद मिश्र, ललन कुमार, बृज बिहारी सहित ग्रामीण पुलिस के जवानों ने संकल्प लिया. इसी तरह अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने सभी पुअनि, सअनि के साथ कार्यरत चौकीदारों को शराब न पीने का संकल्प दिलाया. जोकीहाट थाना में भी बीडीओ अमित कुमार अमन की अध्यक्षता में थाना परिसर में थानाध्यक्ष जैनिफउद्दीन सहित पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ-साथ चौकीदारों ने भी शराब का सेवन नहीं करने की शपथ ली. इधर भरगामा प्रतिनिधि के अनुसार भरगामा थाना परिसर में थानाध्यक्ष किंग कुंदन की उपस्थिति में पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ-साथ चौकीदारों ने भी शराब ना पीने की शपथ ली. इसके साथ ही पुलिस कर्मियों ने शपथ लिया कि नयी उत्पाद नीति के तहत वे किसी भी कार्रवाई से पीछे नहीं होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें