अररिया-जोकीहाट मार्ग पर बलुआ धार के समीप ट्रैक्टर पलटा
घायल पांच लोगों को किया पूर्णिया रेफर
एक प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होने कजलेटा गांव से ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे थे जोकीहाट
अररिया : अररिया-जोकीहाट मार्ग पर शुक्रवार को बलुआ धार (हडुआ चौर) के समीप एक ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में सुलेमान पिता फजीलत (70), मोनाजिर पिता शमशाद (08), शराफत पिता शकील (28) व मोनाजिर उर्फ कारु पिता दबीर (22) शामिल हैं. चारों मृतक के परिजनों को बीडीओ जोकीहाट ने 20-20 हजार रुपये का पारिवारिक लाभ के तहत चेक प्रदान किया.
जोकीहाट प्रखंड के ग्राम पंचायत हरदार से प्रत्याशी मोजिब के नामांकन के लिए समर्थक कजलेटा गांव से ट्रैक्टर पर जोकीहाट के लिए निकले थे. हडुआ चौक के समीप बलुआ धार पुल के पश्चिम पार में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर-ट्रेलर सहित गड्ढे में जा गिरा. इसके कारण तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर के नीचे दबने से हो गयी. घायलों में एक की मौत इलाज के दौरान हो गयी.
ट्रेलर पर सवार लगभग डेढ़ दर्जन लोग भी बुरी तरह घायल हो गये. घटना की सूचना पर जोकीहाट थानाध्यक्ष जनीफउद्दीन घटनास्थल पर पहुंचे व सभी घायलों को जोकीहाट रेफरल अस्पताल भेजवाया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया. सूचना पर एसडीपीओ मो कासिम, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी सहित आधा दर्जन पुअनि, पुलिस जवान, मेजर, सार्जेंट सदर अस्पताल पहुंच कर चिकित्सकों को जानकारी दी. चिकित्सकों ने घायलों के पहुंचते ही इलाज शुरू कर दिया. इस दौरान सदर अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी.
गंभीर रूप से घायल फारुन, रीना खातून, एजाज, असहाब, मुबारक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर पूर्णिया भेज दिया. घायल अमराज, डोमरा, बीवी सरवत, सफकत, मुर्करम, मोफिक सहित अन्य का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.