21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान अधिप्राप्ति. पैक्स अध्यक्ष की मनमानी से किसान परेशान

लक्ष्य से कम हुई खरीद जिले में धान अधिप्राप्ति की गति कच्छप गति में चल रही है, जबकि अधिप्राप्ति की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में जाने को तैयार है. 45 सौ एमटी धान की खरीद के विरुद्ध अब तक 18101 एमटी धान की अधिप्राप्ति हो पायी है. टैग पैक्स के किसानों के धान की खरीद […]

लक्ष्य से कम हुई खरीद

जिले में धान अधिप्राप्ति की गति कच्छप गति में चल रही है, जबकि अधिप्राप्ति की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में जाने को तैयार है. 45 सौ एमटी धान की खरीद के विरुद्ध अब तक 18101 एमटी धान की अधिप्राप्ति हो पायी है. टैग पैक्स के किसानों के धान की खरीद की प्रक्रिया में भी पैक्स अध्यक्ष की मनमानी चल रही है.
परिणामस्वरूप टैग पैक्स के किसान अब भी धान बेचने से वंचित हैं. हालात बता रहे हैं कि टैग पैक्स में हो रही धान खरीद की प्रक्रिया में पैक्स अध्यक्ष अपने चहेते किसानों को तरजीह दे रहे हैं.
अररिया : जिले में धान अधिप्राप्ति की रफ्तार कच्छप गति में चल रही है, जबकि अब भी चयनित पैक्स में से नौ पैक्स क्रिया शील नहीं हो पाये हैं. इस परिस्थिति में तय सीमा तक धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा हो पायेगा यह कहना मुश्किल होगा. जानकारी के अनुसार जिले में धान अधिप्राप्ति कागजी खानापूर्ति व मिलर एकरारनामा में हुए देरी के कारण विलंब से प्रारंभ हुआ.
इस बीच जिन पैक्सों के पास अपना मिल था उनके द्वारा धान अधिप्राप्ति की जाती रही है. शेष पैक्स व व्यापार मंडल के द्वारा 31 मार्च तक जिले में धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को प्राप्त करने की की सीमा निर्धारित की गयी है.
धान अधिप्राप्ति की अवधि अपने तय सीमा की उलटी गिनती गिन रहा है, जबकि अब तक लक्ष्य के अनुरूप आधा से भी कम धान की अधिप्राप्ति जिले में हो पाया है.
शिकायत पर होगी कार्रवाई
कहते हैं पदाधिकारी
जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य ससमय संपन्न हो तथा ज्यादा से ज्यादा किसानों के धान की खरीद हो पाये इसके लिए पैक्स व व्यापार मंडल को दिये गये लक्ष्य के समतुल्य चालीस प्रतिशत के समतुल्य राशि का केश क्रेडिट की बढ़ोतरी की गयी है. जो पैक्स क्रिया शील नहीं हैं उन्हें नजदीकी क्रिया शील पैक्स से टैग किया गया है. अगर धान की खरीद नहीं हो पा रही तो किसानों की शिकायत मिलने पर पैक्सों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इधर सात पैक्स व रानीगंज व व्यापार मंडल के द्वारा धान की अधिप्राप्ति नहीं की जा रही है. जिनसे कारण पृच्छा की कार्रवाई की जा रही है.
कवींद्र नाथ ठाकुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी
धान अधिप्राप्ति निर्धारित लक्ष्य 45 हजार एमटी, जबकि खरीद हो पाया है 18101 एमटी
189 चयनित पैक्सों में से 171 पैक्स व सात व्यापार मंडल ही कर रहे हैं धान अधिप्राप्ति
लक्ष्य 45 हजार एमटी, अधिप्राप्ति 18101 एमटी
जिले में धान अधिप्राप्ति के लिए पैक्स व व्यापार मंडल को 41 हजार पांच सौ एमटी व एसएफसी को 45 सौ एमटी धान का लक्ष्य प्राप्त है. इसके विपरीत चयनित पैक्स व व्यापार मंडल में से 171 पैक्स व सात व्यापार मंडल के द्वारा धान की अधिप्राप्ति की जा रही है. इनके द्वारा अब तक 18101 एमटी धान की खरीद की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें