अररिया : अररिया प्रखंड के बीडीओ रहे नागेंद्र पासवान ने बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. न्यायालय ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी अनुसार मदनपुर पूर्वी पंचायत में सामुदायिक भवन निर्माण को ले चार लाख 99 हजार रुपये की निकासी तो हुई, लेकिन भवन का निर्माण सिर्फ कागज पर ही हो पाया. जांच के क्रम में तत्कालीन बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शिनी ने पाया कि सामुदायिक भवन के नाम पर एक भी ईंट नहीं गड़ा है.
दूसरे किसी भवन को दिखा कर राशि निकाल ली गयी. इस बाबत नगर थाना कांड संख्या 818/14 दर्ज किया गया था. इसमें तत्कालीन बीडीओ नागेंद्र पासवान, कनीय अभियंता, संवेदक को नामजद किया गया था. मामले में एक अप्राथमिकी अभियुक्त भी था. नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि नागेंद्र पासवान के विरुद्ध कुर्की-जब्ती का आदेश निर्गत था. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी को लेकर उन्होंने सरेंडर कर दिया. जेई, संवेदक व अप्राथमिकी अभियुक्त को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.