18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊँ नम: शिवाय से गूंजा शिवालय

अररिया : महा शिवरात्रि के पर्व पर सोमवार को जिला भर के देवालय ऊं नम: शिवाय व हर-हर महादेव के जयकारों से दिन भर गुंजायमान होता रहा. शहरी सहित ग्रामीण इलाके में स्थित भगवान भोले के मंदिर में अल सुबह से ही शिवजी की पूजा-अर्चना शुरू हो गयी. शिवजी के दर्शन व जलार्पण को लेकर […]

अररिया : महा शिवरात्रि के पर्व पर सोमवार को जिला भर के देवालय ऊं नम: शिवाय व हर-हर महादेव के जयकारों से दिन भर गुंजायमान होता रहा. शहरी सहित ग्रामीण इलाके में स्थित भगवान भोले के मंदिर में अल सुबह से ही शिवजी की पूजा-अर्चना शुरू हो गयी. शिवजी के दर्शन व जलार्पण को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मुख्यालय के मां खडगेश्वरी काली मंदिर व ठाकुरबाड़ी महादेव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

शहर से 40 किलोमीटर दूर बाबा सुंदरनाथ धाम व मुख्यालय से सटे बाबा मदनेश्वर मंदिर स्थित शिवालय के दर्शन को लेकर भी शिव भक्तों में श्रद्धा व उत्साह दिखा. रानीगंज के नंदनपुर व बसेटी स्थिति शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए दूर दराज के शिव भक्त श्रद्धालुओं का जत्था दिन भर मंदिर पहुंचता रहा. देवालयों में देर रात होने वाली भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना और शिव पार्वती मिलन समारोह में शामिल होने के लिए मंदिर परिसर के बाहर ही रात्रि प्रवास कर रहे हैं.

जिले के कई मंदिरों में शिव रात्रि के मौके पर रात्रि जागरण सहित कई भक्ति कार्यक्रम आयोजित किये जाने की सूचना है. पलासी प्रतिनिधि के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालय में भक्त जनों व श्रद्धालुओं द्वारा सोमवार को जलाभिषेक किया गया. इस क्रम में प्रखंड मुख्यालय पलासी सहित कलियागंज, बरदबट्टा, बेलबाड़ी, बलुआ ड्योढ़ी, धर्मगंज, मालद्वार, महादेव कोल आदि शिवालय में श्रद्धा व आस्था के साथ भक्तजनों धूमधाम से पूजा अर्चना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें