अररिया : जिले के नरपतगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गोखलापुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक को डीइओ के अनुशंसा पर पंचायत नियोजन इकाई समिति की ओर से निलंबित कर दिया गया है. सनद रहे कि प्रावि गोखलापुर में 10 फरवरी को बेटी को एमडीएम के तहत दोबारा खिचड़ी नहीं मिलने की शिकायत करने पहुंचे अभिभावक मो सागीर के साथ विद्यालय के शिक्षकों ने मारपीट की थी. इसके बाद मो सगीर की मौत हो गयी थी.
मामले में नरपतगंज थाना में कांड संख्या 30/16 दर्ज कराया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक हरदेव राम व जुल्करनैन विद्यालय से फरार चल रहे हैं. एक सप्ताह विद्यालय बंद रहने के बाद डीइओ फैयाजुर्रहमान ने ग्रामीणों के साथ बात कर विद्यालय के अन्य शिक्षकों के सहयोग से पठन-पाठन को सुचारु किया है.
बीइओ नरपतगंज को मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट भेजने का आदेश डीइओ श्री रहमान ने दिया था. बीइओ नरपतगंज के जांच प्रतिवेदन के आलोक में डीइओ ने पंचायत नियोजन समिति को प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री राम को निलंबित करने की अनुशंसा के आलोक में 24 फरवरी को पंचायत नियोजन समिति कि बैठक में प्रभारी प्रधानाध्यापक हरदेव राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.