109 की जगह संचालित होंगी 19 शराब दुकानें
Advertisement
शराब बंदी. शराब दुकानों की चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में
109 की जगह संचालित होंगी 19 शराब दुकानें जिले में शराब के 109 ठेके बंद हो रहे हैं. उत्पाद विभाग सुनिश्चित करना चाहता है कि एक अप्रैल से पहले अररिया व फारबिसगंज नप क्षेत्र में बीएसबीसीएल के तहत संचालित सभी 19 दुकानों का चयन कर लिया जाये. दुकान खोलने के लिए 13 स्थानों का चयन […]
जिले में शराब के 109 ठेके बंद हो रहे हैं. उत्पाद विभाग सुनिश्चित करना चाहता है कि एक अप्रैल से पहले अररिया व फारबिसगंज नप क्षेत्र में बीएसबीसीएल के तहत संचालित सभी 19 दुकानों का चयन कर लिया जाये. दुकान खोलने के लिए 13 स्थानों का चयन कर लिया गया है.
अररिया : नयी उत्पाद नीति को लागू करने को लेकर उत्पाद विभाग सारी प्रक्रिया को पूरी करने की कवायद में जोर-शोर से लगा हुआ है. जानकारी अनुसार उत्पाद विभाग नयी उत्पाद नीति के तहत बीएसबीसीएल के सरकारी दुकानों के लिए स्थान चिह्नित करने की प्रक्रिया में लगा हुआ है.
अररिया नगर परिषद क्षेत्र व फारबिसगंज नप क्षेत्र में बीएसबीसीएल अपने ठेके खोलने को लेकर प्राइवेट व सरकारी भूखंडों का चयन कर चुका है, और बचे ठेके के लिए भी जगह चिह्नित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नयी उत्पाद नीति के तहत में जिले में संचालित 109 शराब की दुकानों के स्थान पर अब मात्र 19 शराब की दुकानें हीं संचालित होंगी. इसमें देसी-विदेशी व कंपोजिट शराब की दुकान भी शामिल है.
इन 19 शराब की दुकानों में 10 दुकान अररिया नगर परिषद क्षेत्र व नौ दुकान फारबिसगंज नप क्षेत्र में खोली जायेंगी. एक भी दुकान देसी व कंपोजिट शराब की नहीं होंगी. संचालित दुकानें भी बीएसबीसाएल का सरकारी ठेका होगा. 31 मार्च की मध्य रात्रि के बाद ही नयी शराब नीति लागू हो जायेगी. इन दुकानों की व्यवस्था डिपार्टमेंटल स्टोर की तर्ज पर होगा. ग्राहकों के लिए शराब लेने का एक कोटा निर्धारित होगा. दुकानदार ग्राहकों को बिल भी देंगे.
19 में से 13 दुकानों का हो चुका है चयन
शराब के दुकानें ऑफ लाइन व ऑन लाइन होंगी. ऑफ लाइन दुकान से शराब खरीदने के बाद खरीद कर अपने घर में जा कर ही शराब का सेवन करेंगे, जबकि आन लाइन की व्यवस्था के तहत शराबी वहां शराब पी सकते हैं. हालांकि अभी आॅन लाइन व्यवस्था के तहत जिले में कितनी शराब की दुकानें होंगी. यह सामने नहीं आ पाया है. प्रतिबंधित क्षेत्रों से पकड़े जाने पर शराबियों को उत्पाद विभाग सजा देगा.
जिले में अब तक बीएसबीसीएल के तहत शराब की दुकानों के लिए अररिया नगर परिषद क्षेत्र में आठ दुकानों का चयन कर लिया गया है. इसमें से बस स्टैंड, फारबिसगंज रोड़, रानीगंज रोड़ बस अड्डा के पास दुकानों का चयन किया गया है, जबकि दो दुकानों के चयन की प्रक्रिया जारी है. वहीं फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र में दो प्राइवेट, तीन सरकारी स्थल का चयन कर लिया गया है. चार स्थानों की तलाश जारी है. ज्ञात हो कि एक अप्रैल से ही चयनित स्थानों से लोगों को शराब मिलनी प्रारंभ हो जायेगी.
कहते हैं उत्पाद अधीक्षक
उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि नयी उत्पाद नीति का मापदंड निर्धारित कर लिया गया है. बीएसबीसीएल के प्रबंधक को आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं. दुकानों के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है जो शीघ्र ही पूरी कर ली जायेंगी. उन्होंने बताया कि नयी उत्पाद नीति से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश को लेकर अगामी 27 फरवरी को पूर्णिया में प्रधान सचिव केके पाठक बैठक करेंगे.
इसमें सभी जिलों के डीएम, अधीक्षक उत्पाद, सीएस, बीएसबीसीएल के प्रबंधक, जीविका के डीपीएम भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि जिन जिलों की सीमा पश्चिम बंगाल से सटी हुई है, वहां के भी डीएम-एसपी के साथ प्रधान सचिव बैठक करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement