Advertisement
35 एकड़ में बनेगा रिसर्च सेंटर
विकास . वन विभाग बना रहा इको पार्क अररिया : एनएच 57 किनारे कुसियारगांव में लगभग तीन करोड़ की लागत से जैब विविधता पार्क का निर्माण कार्य जारी है. इस पार्क के बन जाने से न सिर्फ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे, बल्कि किसानों को भी भरपूर लाभ मिलने की उम्मीद है. सड़क के पश्चिम […]
विकास . वन विभाग बना रहा इको पार्क
अररिया : एनएच 57 किनारे कुसियारगांव में लगभग तीन करोड़ की लागत से जैब विविधता पार्क का निर्माण कार्य जारी है. इस पार्क के बन जाने से न सिर्फ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे, बल्कि किसानों को भी भरपूर लाभ मिलने की उम्मीद है.
सड़क के पश्चिम किनारे लगभग 35 एकड़ भूखंड में इको हर्ट, विमर्श केंद्र, रिसर्च सेंटर भवन का निर्माण कार्य किया जाना है. वर्तमान समय में एक किलोमीटर लंबी चहारदीवारी दी जा रही है. ढाई किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू है. 18 सौ मीटर सेंकेंडरी रास्ता भी बनाया जा रहा है. तेज गति से चल रहा यह काम विभाग द्वारा ही कराया जा रहा है. निर्माण कार्य स्थल पर कार्यों का मुआयना करते वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अररिया बीके सिन्हा मिलते हैं.
उन्होंने पूछने पर बताया कि यह प्रोजेक्ट कुल 22 करोड़ का है. वर्तमान में तीन करोड़ रुपये विभाग को उपलब्ध कराया गया है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद क्षेत्र का विकास होगा. आर्थिक उन्नति के द्वार खुलेंगे. रोजगार के अवसर पर पैदा होंगे. रेंजर श्री सिन्हा ने बताया कि पांच इको हर्ट बनने के बाद देश-विदेश के पर्यटक यहां आयेंगे. इस इलाके के विकास का लकीर खीचेंगे. जाहिर सी बात है कि इससे रोजगार का अवसर पर भी बढ़ेगा. विमर्श केंद्र बनाने का उद्देश्य है कि इसमें किसानों को कृषि वानिकी का प्रशिक्षण दिया जायेगा. पौधा संरक्षण उसका विकास और उससे होने वाले लाभ को ले किसानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
रिसर्च सेंटर में जैब विविधता को ले देश-प्रदेश के रिसर्चर यहां आ कर ठहरेंगे. यहां की जलवायु, मिट्टी, आवो हवा में कौन सा पौधा फायदेमंद होगा. इस पर रिसर्च किया जायेगा. दरअसल, यह जगह रमणीक व घूमने-फिरने का हो जायेगा. शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस जगह पर आयेंगे. उन्होंने निश्चय ही शकुन मिलेगा व तरक्की का एक नया द्वार भी जिलावासियों के लिए खुल जायेगा. रेंजर श्री सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2022 तक इस कार्य को पूरा करना है. उन्होंने बताया कि इको पार्क में दर्जनों प्रजातियों के रंग-बिरंगे बांस व पौधे लगाये जायेंगे, जिसका कलेक्शन किया जा रहा है.
बहरहाल, रानीगंज के हसनपुर बालू धीमा में बनी वृक्ष वाटिका जहां इन दिनों लोगों को आकर्षित करता है. वहीं जैब विविधता पार्क निर्माण का कार्य पूरा हो जाने से तफरीह का एक अनुपम स्थान जिले वासियों को आकर्षित करेगा.
हादसे में तीन लोग घायल
अररिया. जिले के अलग-अलग सड़कों पर हुए सोमवार को सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में आरएस निवासी रोहित कुमार, गैरकी निवासी मो असफाक व मो जमील शामिल है, जहां सदर अस्पताल में इलाज जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement