सड़क हादसे में आठ घायल, एक की मौत:
Advertisement
मिल परिसर में फंसा पैक्स का सैकड़ों क्विंटल धान
सड़क हादसे में आठ घायल, एक की मौत: अररिया : जिले के अलग-अलग मार्गों पर हुए सड़क हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी […]
अररिया : जिले के अलग-अलग मार्गों पर हुए सड़क हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. जानकारी अनुसार 50 वर्षीय रामपुर निवासी हरि लाल शर्मा शनिवार की देर शाम अररिया बाजार में अपने रिश्तेदार से मिल कर पैदल घर जा रहे थे. इसी क्रम में जीरो माइल के समीप पूर्णिया की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. इस घटना में हरि लाल गंभीर रूप से घायल हो गये. एक ऑटो वाले ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया.
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं रविवार को अन्य सड़क हादसे में घायल कुसियारगांव निवासी संजय कुमार कांति, नवल कुमार यादव, श्यामपुर निवासी मो तौसीफ, भगत टोला निवासी राजू पासवान, काली बाजार निवासी छोटन लाल स्वर्णकार, अररिया निवासी दीपक कुमार का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.
Àमारपीट में आधा दर्जन घायल: अररिया. भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायल सिकटी खोरा गाछ निवासी मो हुसैन, मो इबरान, आमनुर, खाजा हुसैन, आलमगीर, मो नजर सिमराहा निवासी शशि कुमार,ओम नगर निवासी बमबम महतो का इलाज जारी है.
Àभाकपा माले 18 फरवरी को देगा धरना : फारबिसगंज. नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत गोखलापुर पंचायत प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों ने ग्रामीणों मो सगीर की पीट कर हत्या कर दी थी. इस घटना सहित फतेहपुर महादलित टोला में तेजाब कांड , लक्ष्मीपुर, बोकरा, दरीघाट, अड़हरा भूमि विवाद को लेकर फारबिसगंज प्रखंड के भाकपा माले कार्यकर्ता 18 फरवरी को महा धरना देंगे. उपरोक्त जानकारी एसडीओ को दिये गये आवेदन के साथ भाकपा माले के रामविलास यादव, सरयू ऋषिदेव ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement