30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूरज हत्याकांड मामले में दो गिरफ्तार

दोनों अपराधी से एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने की गहन पूछताछ फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भागकोहेलिया में रविवार को अज्ञात अपराधियों द्वारा 12 वर्षीय छात्र सूरज कुमार चौरिड़या की चाकू से गोद कर की गयी निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अपराधियों के दो […]

दोनों अपराधी से एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने की गहन पूछताछ

फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भागकोहेलिया में रविवार को अज्ञात अपराधियों द्वारा 12 वर्षीय छात्र सूरज कुमार चौरिड़या की चाकू से गोद कर की गयी निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अपराधियों के दो मोबाइल को भी जब्त किया है, जिसकी जांच की जा रही है.
सोमवार की शाम स्थानीय थाना में गिरफ्तार दोनों अपराधी से एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने गहन पूछताछ की. इसके बाद पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार अपराधी अनिल कुमार गुप्ता उर्फ सुमन पिता लखन प्रसाद गुप्ता वार्ड संख्या पांच भागकोहेलिया व रंजन कुमार गुप्ता पिता स्व ताराचंद गुप्ता वार्ड संख्या सात भागकोहेलिया का निवासी है. एसपी श्री पोरिका ने बताया कि गिरफ्तार अनिल कुमार गुप्ता उर्फ सुमन मृतक छात्र सूरज की बहन से एक पक्षीय प्रेम करता था.
जिसका विरोध सूरज किया करता था. इसलिए अनिल कुमार गुप्ता उर्फ सुमन तथा रंजन कुमार गुप्ता ने अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर सूरज की हत्या कर दी. एसपी श्री पोरिका ने बताया कि गिरफ्तार रंजन कुमार गुप्ता ने गत वर्ष 2012 में अपने पड़ोस में इसी प्रकार एक वृद्धा व उसके पोते की हत्या कर दिया था. इस मामले में थाना कांड संख्या 159/12 दर्ज किया गया है. इस मामले में वह जेल भी गया था. उन्होंने बताया कि मृतक छात्र हत्या कांड मामले में पुलिस अनुसंधान में जुटी है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. अपराधी के बाकी सहयोगियों के गिरफ्तारी के लिए भी अनुसंधान जारी है.
उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी साइको प्रतीत होता है. एसपी श्री पोरिका ने आगे बताया कि मृतक छात्र के पिता सुरेश चौरडि़या ने प्राथमिकी संख्या 57/16 दर्ज कराया है. इसमें दोनों अपराधी को नामजद बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि वे एक कपड़ा दुकान में नौकरी करते हैं पत्नी बबीता देवी सिलाई आदि का एनजीओ में काम करती है. बड़ी पुत्री नीलू की शादी हो चुकी है. बड़ा पुत्र पवन हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी करता है. घर में एक छोटी सी परचुन की दुकान है. जिसे छोटी लड़की निकिता व लड़का सूरज चलाया करता था. अपराधी अनिल कुमार गुप्ता उर्फ सुमन हमेशा टोंट किया करता था.
जिसका विरोध छात्र सूरज किया करता था. प्राथमिकी में कहा गया है कि गुटखा के बांकी रुपये को लेकर अनिल व सूरज के बीच शुक्रवार को विवाद भी हुआ था. शनिवार को दोनों अपराधी ने सूरज को घर बुला कर ले जाकर अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर हत्या कर दी. एसपी श्री पोरिका ने छात्र हत्या कांड मामले में इस बड़ी सफलता के लिए डीएसपी अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज थानाध्यक्ष पीके प्रवीण, फुलकाहा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सहित अनुसंधान में लगे सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों की प्रशंसा की.
इस मौके पर डीएसपी अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, पीके प्रवीण, अनि भानु प्रताप सिंह के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
नहीं हुआ उद्भेदन तो होगा आंदोलन . जिला में फिर से आतंक और भय का आगमन हो चुका है तथा अपराधियों का अपराध चरम पर है. अभाविप छात्र सूरज चौरसिया हत्या कांड की निंदा करती है और यदि पुलिस प्रशासन उक्त हत्याकांड का गुत्थी शीघ्र नहीं सुलझा कर अपराधियों को गिरफ्तार करेगी तो अभाविप चरणबद्ध आंदोलन करेगी. उपरोक्त बाते प्रेस बयान जारी कर अभाविप के जिला संयोजक अभिषेक यादव पिंटू ने कही.
जारी बयान में उनसे कहा है कि अपराधी बेलगाम होकर स्वतंत्र रूप से आपराधिक घटना को अंजाम देता है. वर्तमान राज्य सरकार व प्रशासन इस पर मौन बनी है. इसका ताजा उदाहरण जिला में अप्रत्याशित रूप से हो रही चोरी, डकैती, छिनतई, हत्या प्रमाण है. श्री यादव ने जारी बयान में आगे कहा है कि अपराध होने के बाद पुलिस हरकत में तो आती है मगर वहीं ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होती है. श्री यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि अपराधी के भय से पूरा माहौल में खौफ व्याप्त है और जंगल राज की शुरुआत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें