गोदाम में रखे खाद्यान्न का हुआ वजन
Advertisement
डेढ़ करोड़ का अनाज गायब
गोदाम में रखे खाद्यान्न का हुआ वजन लगभग तेरह हजार क्विंटल अनाज कम होने की आशंका डीएम के निर्देश पर डीसीएलआर ने करवाया वजन लगातार दो दिनों से हो रहा भौतिक सत्यापन रानीगंज : प्रखंड परिसर स्थित एसएफसी गोदाम में भंडारित खाद्यान्न का वजन रविवार को डीसीएलआर के नेतृत्व में किया गया. लगातार दो दिनों […]
लगभग तेरह हजार क्विंटल अनाज कम होने की आशंका
डीएम के निर्देश पर डीसीएलआर ने करवाया वजन
लगातार दो दिनों से हो रहा भौतिक सत्यापन
रानीगंज : प्रखंड परिसर स्थित एसएफसी गोदाम में भंडारित खाद्यान्न का वजन रविवार को डीसीएलआर के नेतृत्व में किया गया. लगातार दो दिनों से डीएम के निर्देश पर खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन कार्य प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में किया जा रहा है. हालांकि जांच अधिकारियों द्वारा अब तक गड़बड़ी का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कहीं न कहीं एसएफसी के संचालन में करोड़ों का गोलमाल होने की आशंका जतायी जा रही है.
लगातार हो रहे जांच के दौरान स्टॉक के अनुरूप गोदाम में खाद्यान्न की उपलब्धता में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है. मौके पर डीसीएलआर मो कलीमुद्दीन ने कहा कि स्टॉक पंजी की समुचित जानकारी नहीं है, लेकिन जांच के क्रम में लगभग तेरह हजार क्विंटल अनाज की कमी गोदाम में पायी जा रही है. जानकारी अनुसार रविवार को खाद्यान्न वजन करने के बाद 1530 क्विंटल गेहूं व 525 क्विंटल चावल गोदाम में मौजूद मिला. मौके पर सीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, बीडीओ प्रमीला कुमारी व रानीगंज पुलिस एएसआई सुगारत पासवान सदल-बल मौजूद थे.
वहीं शनिवार को जिला स्तरीय जांच टीम को भौतिक सत्यापन के दौरान 3040 बोरा गेहूं व 1050 बोरा चावल मिला था. प्रत्येक बोरा औसतन पचास किलोग्राम का बताया गया था. कुल मिला कर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का अनाज गबन किये जाने की बात सामने आ रही है. मालूम हो कि डीएम के निर्देश पर शुक्रवार की संध्या बीडीओ ने एसएफसी के गोदाम को सील कर दिया था. गोदाम सील होने के बाद से ही सहायक गोदाम प्रबंधक गायब हैं. यहां तक कि उनका मोबाइल भी सेवा क्षेत्र से बाहर बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement