अररिया : प्रजनन व सेक्स के जरिये फैलने वाले संक्रमित बीमारी से निजात के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले में कार्यरत चिकित्सकों ने हिस्सा लिया. मुख्य प्रशिक्षक के रूप में हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम में डा जितेंद्र प्रसाद व विनोद शंकर प्रधान ने कहा ऐसे रोगों का पता लगाना बेहद मुश्किल काम है. लोग संक्रमित होने के बाद भी उपचार के लिए आगे नहीं आते.
इससे पूरे समाज के प्रभावित होने का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे संक्रमित लोगों की वजह से एड्स का खतरा ज्यादा होता है. इसके लिए रोगी को विश्वास में लेकर, रोग के प्रति जागरूक करते हुए इसके उपचार की जरूरत की बात उन्होंने कही. प्रशिक्षण के क्रम में बताया गया ऐसे रोग के मामले सामने आने पर चिकित्सकों का दायित्व काफी बढ़ जाता है.