जिला पुलिस बल, एसएसबी, एनसीसी आदि का हुआ मार्च पास्ट
Advertisement
गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा
जिला पुलिस बल, एसएसबी, एनसीसी आदि का हुआ मार्च पास्ट अधिकारियों के साथ जन प्रतिनिधि भी थे मौजूद स्टेडियम में थी हजारों की भीड़ अररिया : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित जिले भर में तिरंगा शान से लहराया. हालांकि 26 जनवरी की सुबह घंटों घना कुहरे छाया रहा. पर जश्ने […]
अधिकारियों के साथ जन प्रतिनिधि भी थे मौजूद
स्टेडियम में थी हजारों की भीड़
अररिया : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित जिले भर में तिरंगा शान से लहराया. हालांकि 26 जनवरी की सुबह घंटों घना कुहरे छाया रहा. पर जश्ने आजादी का उत्साह कोहरे पर भारी पड़ा. कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्य कार्यक्रम स्थल नेता जी सुभाष स्टेडियम में मौजूद हजारों जिलावासी तिरंगा गणतंत्र दिवस समारोह के गवाह बने.
तिरंगे को सलामी दी. सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन से ठीक पहले डीएम हिमांशु शर्मा ने एसपी सुधीर कुमार पोरिका के साथ सलामी गारद का निरीक्षण किया. झंडोत्तोलन व राष्ट्रगाण के बाद नगर थाना के एसआइ प्रमोद कुमार के नेतृत्व में मार्च पास्ट में एसएसबी, जिला पुलिस बल, बीएमपी, होमगार्ड व महिला पुलिस बल के जवानों के अलावा एनसीसी, स्काउट व गाइड के बच्चों ने भी हिस्सा लिया.
इस अवसर पर अपने संबोधन में डीएम हिमांशु शर्मा ने लोगों का अभिनंदन करते हुए जिले वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. जंगे आजादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर आत्माओं को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के कारण जो आजादी मिली है उसकी रक्षा जरूरी है. स्वतंत्रता व लोकतंत्र की रक्षा के लिए देश में एकता जरूरी है.
समारोह के दौरान विभिन्न स्कूलों व शिक्षण संस्थानों के साथ सरकारी विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम का संचालन प्रो अशोक झा व हारून रशीद गाफिल ने किया. इस मौके पर स्टेडियम में विधायक आबिदुर्रहमान, पूर्व विधायक विनोद राय, जिप अध्यक्ष शगुफता अजीम, नप की मुख्य पार्षद अफसाना परवीन, उप मुख्य पार्षद गौतम साह, एडीएम अमोद कुमार शरण, डीडीसी अरशद अजीज, एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ मो कासिम, जिला शिक्षा पदाधिकारी फैयाजुर रहमान, डीपीओ कारी महतो व मनोज कुमार, लोक अभियोजक महेश्वर शर्मा सहित अन्य अधिकारी, जदयू के जिलाध्यक्ष नौशाद आलम व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे.
झांकी में ककोडवा स्कूल व आमना एकेडमी अव्वल : गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर झांकियों के प्रदर्शन में आदर्श मध्य विद्यालय, ककोडवा व इसलाम नगर स्थित जामिया हजरत आमना एकेडमी को संयुक्त रूप से प्रथम घोषित किया गया. झांकी में कुल 14 विद्यालयों व सरकारी कार्यालय ने भाग लिया था.
प्रशासन द्वारा की गयी घोषणा के मुताबिक सर्व शिक्षा अभियान व आइसीडीएस द्वारा निकाली गयी झांकियों को संयुक्त रूप से दूसरा स्थान मिला. तीसरे स्थान पर जिला कृषि विभाग व अररिया नगर परिषद की झांकियां रहीं.
झांकियों के प्रदर्शन में उत्पाद विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला लोक शिक्षा समिति, युवा एकता मंच, पीएचइडी, जीविका, जवाहर नवोदय विद्यालय व वन एंव पर्यावरण विभाग ने भी भाग लिया था. अपराह्न चार बजे नेता जी स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान डीएम व एसपी ने विजेताओं को पुरस्कार दिया.
शराब बंदी लागू करने में चाहिए महिलाओं का विशेष सहयोग: डीएम, अररिया. आगामी एक अप्रैल से जिले में शराब बंदी योजना के लागू करने में पूरी सख्ती बरतने का संकेत देते हुए डीएम हिमांशु शर्मा ने कहा कि योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए महिलाओं के विशेष सहयोग की जरूरत है. गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से नयी मद्य निषेध नीति लागू होते ही देशी शराब पर पूरी पाबंदी लग जायेगी.
उन्होंने कहा कि जिले में विकास की रोशनी अंतिम पंक्ति पर बैठे लोगों तक पहुंचाने की कोशिश हो रही है. अल्पसंख्यक व महादलित कल्याण योजनाओं का बेहतर कार्यान्वयन हुआ है. अनुमंडल कार्यालय भवन, अतिथि गृह, जिला परिवहन कार्यालय व जिला अल्पसंख्यक कार्यालय भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. 44 करोड की लागत से जेल परिसर बन रहा है.
फारबिसगंज में डाक बंगला व कुर्साकांटा में सुंदरी मठ के जिर्णोंद्धार का काम शुरू होने वाला है. इसी क्रम में उन्होंने जिला स्थापना दिवस समारोह व रेणु स्मृति पर्व के सफल आयोजन के लिए जिले वासियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.
आरक्षी केंद्र में एसपी ने किया झंडोत्तोलन, अररिया. गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने जहां आरक्षी केंद्र में झंडोत्तोलन किया. नगर परिषद के वार्ड संख्या पांच के महादलित टोला में झंडोत्तोलन समारोह में मौजूद रहे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो कासिम ने अपने कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया.
महिला थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने महिला थाना में झंडोत्तोलन किया. पुलिस क्लब में पुलिस एसोसिएशन के सचिव पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर यादव ने आन-बान-शान के साथ तिरंगा फहराया. होमगार्ड कार्यालय परिसर में कंपनी कमांडर माला चौधरी ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर श्याम सुंदर यादव, अभय कुमार झा बबलू सहित दर्जनों होमगार्ड के जवान मौजूद थे.
परेड में एसएसबी ने मारी बाजी : अररिया. गणतंत्र दिवस समारोह का अवसर पर परेड को लेकर भी सम्मानित किया गया. प्रथम स्थान पर आये एसएसबी 28वीं बटालियन के परेड कमांडर एसआइ राजीव रमण को तो दूसरे स्थान के लिए बिहार सैन्य पुलिस के परेड कमांडर नंद किशोर सिंह को प्रशासन सम्मानित किया. तीसरे स्थान के लिए स्काउट गाइड के परेड कमांडर गोसिया परवीन को सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement