23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन आपदा पीड़ितों के प्रति रहे संवेदनशील: मंत्री

अररिया : आपदा पीड़ितों के प्रति अधिकारियों काे संवेदनशील होना चाहिए. सरकारी प्रावधानों के अनुरूप उन्हें अविलंब राहत मुहैया कराया जाना जरूरी है. उक्त बातें डीआरडीए सभा भवन में रविवार को आयोजित समीक्षा बैठक में राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने कही. उन्होंने कहा कि अग्नि पीड़ितों व सामूहिक दुर्घटना के शिकार पीड़ितों को […]

अररिया : आपदा पीड़ितों के प्रति अधिकारियों काे संवेदनशील होना चाहिए. सरकारी प्रावधानों के अनुरूप उन्हें अविलंब राहत मुहैया कराया जाना जरूरी है. उक्त बातें डीआरडीए सभा भवन में रविवार को आयोजित समीक्षा बैठक में राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर ने कही.

उन्होंने कहा कि अग्नि पीड़ितों व सामूहिक दुर्घटना के शिकार पीड़ितों को राहत मुहैया कराने में किसी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए. वहीं अंचलाधिकारियों से उपलब्ध नाव, बोट व लाइफ जैकेट आदि की रिपोर्ट लेने के क्रम में उन्होंने कुछ अंचलों के लिए बड़ी नाव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने आपदा से निबटने के लिए अंचलों में उपलब्ध संसाधनों के बेहतर रख रखाव पर ध्यान देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही कहा कि भूकंप व सड़क सुरक्षा सप्ताह को बेहतर ढंग से मनाने की जरूरत है, ताकि लोग आपदा सुरक्षा को लेकर जागरूक हो सकें. वहीं कुछ अंचलों में पुल की आवश्यकता पर उन्होंने प्रस्ताव भेजने का निर्देश देते हुए कहा कि विभाग के पास राशि आने वाली है. निर्माण कराया जायेगा.
उन्होंने जिले में भूकंप रोधी भवन निर्माण की जरूरत बताते हुए कहा कि सरकारी तकनीकी सहयोगी के लिए जल्द ही विशेष सेल का गठन किया जायेगा. इसके साथ ही जिला स्तर पर एसडीआरएफ की टीम के गठन का भी जिक्र किया. बैठक में उन्होंने जिले की नदियों, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के साथ-साथ डीजल अनुदान वितरण की भी जानकारी ली. इसके साथ ही गरीबों के लिए कंबल वितरण को लेकर भी निर्देश दिये.
मिली जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान प्रभारी आपदा प्रबंधन पदाधिकारी डाॅ केपी महतो ने बताया कि जिले में आपदा प्रबंधन पदाधिकारी का पद ही सृजित नहीं है. कर्मचारी भी प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे हैं. उन्होंने पद सृजन कर अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति का अनुरोध किया.
बैठक में डीएम हिमांशु शर्मा, एडीएम अमोद कुमार शरण, एसडीओ संजय कुमार व अनिल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी इंद्रजीत सिंह, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अभय कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार के अलावा अबुल हसन सहित सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें