जाबून घाट पर दोस्ती मेला में जुटेंगे हजारों श्रद्धालु
घरेलू वस्तुओं की होती है खास बिक्री
मेला परिक्षेत्र में सज गयी हैं सैकड़ों दुकानें
रानीगंज : पौषी पूर्णिमा के मौके पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को जाबून घाट पर कथित दोस्ती मेला आयोजित होगी. न कोई आयोजक और न ही कोई व्यवस्थापक केवल प्रकृति के प्रति अगाध आस्था के कारण हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ मेला में उमड़ती है. साथ ही घरेलू उपयोग के वस्तुओं की बिक्री भी लाखों में होती है.
जाबून घाट सज कर तैयार
यूं तो शुक्रवार से ही मेला परिक्षेत्र में फर्नीचर, पत्थर, लोहा, मिठाई, फल, चाय-नाश्ता सहित विभिन्न सामग्रियों की सैकड़ों दुकान सज गयी है. लेकिन रविवार को विशेष तौर पर मेला में खरीदारी करने लोग पहुंचेंगे.