21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रबी फसल को होगा पूरा फायदा

आलू व दलहन पौधों को छोड़ कर अन्य सभी फसलों को बारिश से होगा फायदा अररिया : बुधवार की देर रात जिले भर में हुए मुसलाधार बारिश से जिले में रबी फसल के बेहतर उत्पादन की उम्मीदें बढ़ गयी है. बारिश को किसानों के लिए बेहद फायदेमंद माना जा रहा है. खास कर गेहूं व […]

आलू व दलहन पौधों को छोड़ कर अन्य सभी फसलों को बारिश से होगा फायदा

अररिया : बुधवार की देर रात जिले भर में हुए मुसलाधार बारिश से जिले में रबी फसल के बेहतर उत्पादन की उम्मीदें बढ़ गयी है. बारिश को किसानों के लिए बेहद फायदेमंद माना जा रहा है. खास कर गेहूं व मक्का की फसलों के लिए बारिश को बेहद उपयोगी माना जा रहा है. इसके अलावा बारिश की वजह से तापमान में आयी गिरावट व कुहासे में हुई बढ़ोतरी को भी सब्जी सहित उद्यान फसलों के पैदावार के लिए अच्छा माना जा रहा है.
गेहूं व मक्का की फसल
भी लहलहायी
इस वर्ष जिले में कम ठंड व कुहासे की कमी को रबी फसल के लिये नुकसानदेह माना माना जा रहा था. खेतों में नमी का अभाव गेहूं व मक्का के किसानों के लिये पहले से ही चिंता का विषय बना हुआ था. ऐसे में बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आयी है.
बारिश से किसानों का पटवन का खर्च बच गया है. कृषि विशेषज्ञों की मानें तो बारिश से फसल को विकास तेजी से होगा. कृषि वैज्ञानिक जावेद इदरिश के मुताबिक इस वर्ष असामान्य मौसम के कारण जो रबी फसल के बरबाद होने का खतरा बना था. बारिश से यह खतरा कम हुआ है.
उद्यान फसलों को बारिश से होगा खास लाभ
आम, लीची व कटहल जैसे बागवानी फसल उत्पादक किसानों के लिए बारिश बेहतर संकेत ले कर आया है. इन पौधों में अभी मंजर आने हैं. बारिश से बागवानी फसलों में ज्यादा संख्या में नये कपोले निकलेंगे. जिसे के उत्पादकता के लिहाज से बेहद उपयोगी माना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें