30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच टीम ने की दो दवा प्रतिष्ठानों में छापामारी

मिली कुछ प्रतिबंधित दवाएं 20 दवाओं की बिक्री पर तत्काल लगायी गयी रोक दो दवाओं के नमूने लिये गये जांच के लिए सेल रिकार्ड हुआ जब्त देर शाम तक चलती रही जांच प्रक्रिया अररिया : कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र शर्मा के पर्यवेक्षण में विशेष जांच दल ने गुरुवार को शहर के दो प्रतिष्ठित दवा प्रतिष्ठानों में […]

मिली कुछ प्रतिबंधित दवाएं

20 दवाओं की बिक्री पर तत्काल लगायी गयी रोक
दो दवाओं के नमूने लिये गये जांच के लिए
सेल रिकार्ड हुआ जब्त
देर शाम तक चलती रही जांच प्रक्रिया
अररिया : कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र शर्मा के पर्यवेक्षण में विशेष जांच दल ने गुरुवार को शहर के दो प्रतिष्ठित दवा प्रतिष्ठानों में छापामारी कर कुछ प्रतिबंधित दवाएं जब्त की. साथ ही क्रय अभिलेख को भी जब्त किया गया. बताया गया कि एक दवा दुकान में जांच के बाद 20 दवाओं की बिक्री पर तत्काल रोक भी लगा दिया गया है.
समाचार लिखे जाने तक मेसर्स श्री ड्रग एजेंसी के होल सेल में जांच प्रक्रिया चल ही रही थी. जबकि शहर के उच्च विद्यालय के निकट स्थित मेघराज छतमल के रिटेल काउंटर पर जांच की प्रक्रिया कुछ घंटे पहले ही पूरी हो चुकी थी.
दी गयी जानकारी के मुताबिक राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश व राज्य औषधि नियंत्रक के पत्र के आलोक में डीएम द्वारा जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी के अलावा अनुज्ञापन पदाधिकारी कमला कुमारी अररिया के औषधि निरीक्षक उदय बल्लभ व कटिहार के औषधि निरीक्षक राजीव राज को शामिल किया गया है.
गुरुवार की देर शाम श्री ड्रग एजेंसी के थोक काउंटर पर चल रही जांच प्रक्रिया के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी श्री शर्मा व अनुज्ञापन पदाधिकारी कमला कुमारी ने बताया कि मेघराज छतमल के रिटेल काउंटर पर जांच पूरी हो चुकी है. वहां जांच के क्रम में कई अनियमितता मिली. दो दवा की मिस ब्रांडिंग थी. दवा पर निर्माता आदि का लेवल संदेहास्पद था. कुछ स्पष्ट नहीं था. जबकि के 2 सेवन सहित दो प्रतिबंधित दवा भी दुकान में मिली.
एक दवा फ्रिज से बाहर मिली. जबकि इसे फ्रिज में रखना अनिवार्य है. जांच अधिकारियों ने बताया कि मांग करने पर तत्काल क्रय अभिलेख भी नहीं दिखाया गया. इसी कारण मेघराज छतमल का सेल रिकार्ड जब्त कर लिया गया. वहीं दो दवाओं के नमूने जांच के लिए लिये गये हैं. साथ ही 20 तरह की दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि श्री ड्रग एजेंसी की जांच पूरी नहीं हुई. जांच पूरी होने पर जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें