सखुआ से लदा ट्रक पलटा, चालक घायल फोटो 18 केएसएन 5सड़क किनारे पलटा ट्रक व बिखरी लकड़ी.प्रतिनिधि, पौआखालीपौआखाली थाना में एनएच 327ई के किनारे मीरभीट्ठा गांव के पास तस्करी की सखुआ लकड़ी से लदा ट्रक संख्या एनएल02जी 5765 तेज रफ्तार से भागने के दौरान चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे ट्रक पलट गया एवं लकड़ियां बिखर गयी. ट्रक चालक को आंशिक चोट आयी है. घटना रविवार की मध्य रात्रि की है. लेकिन इस बीच सुबह होते ही सखुआ लकड़ी से भरे ट्रक को सड़क किनारे पलटा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने फौरन ट्रक और लकड़ी की सुरक्षा में चौकीदार नियुक्त कर घटना की सूचना वन विभाग को दी. उधर बहादुरगंज में पदस्थापित वन विभाग के कर्मी अरविंद कुमार झा ने घटनास्थल में पहुंच कर बेशकीमती सखुआ लकडि़यों को जब्त कर ट्रक के खलासी संतोष कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज करने की बात कही है. उधर, चालक के फरार होने की स्थिति में वन विभाग ने पकड़े गये खलासी संतोष कुमार सिंह के विरुद्ध वन अधिनियम 1927 की धारा 33, 41, 42 के तहत कार्रवाई की है. तस्करी का है मामलापश्चिम बंगाल के चक्करमारी से अररिया सखुआ लकड़ियों को ले जायी जा रही थी. खलासी के मुताबिक जिस व्यक्ति का लकड़ी था वह भी ट्रक में सफर कर रहा था. घटना के बाद बाल-बाल बचे लड़की मालिक और चालक चालाकी से खलासी को घटनास्थल पर छोड़ फरार हो गये. वर्षों से हो रही है तस्करी वर्षों से हो रही है लककड़ियों की तस्करी अररिया सिलीगुड़ी हाइवे 327ई लकड़ी कारोबारियों के लिए सुरक्षित और सुगम मार्ग पिछले कई वर्षों से बना हुआ है. गलगलिया, कुर्लीकोट, ठाकुरंगज, सुखानी एवं पौआखाली थाना क्षेत्र से सुरक्षित गुजर कर आये दिन लकड़ी के अवैध कारोबारी मालामाल हो रहे है. संयोग था कि सखुआ से लदा ट्रक पलट गया और उसमें लादी गयी लकड़ियां बाहर छिटक गयी, जिसकी खबर सबको लग गयी. वरना ऐसे मामलों पर शायद ही कार्रवाई होती है. हालांकि सूचना के बाद ही यहां सुखानी ठाकुरगंज एवं बहादुरगंज थाना ने एक आध बार इस ओर कार्रवाई की है. बांकी सभी जीयो और जीने दो की नीति के तहत कार्य कर रहा है.
BREAKING NEWS
सखुआ से लदा ट्रक पलटा, चालक घायल
सखुआ से लदा ट्रक पलटा, चालक घायल फोटो 18 केएसएन 5सड़क किनारे पलटा ट्रक व बिखरी लकड़ी.प्रतिनिधि, पौआखालीपौआखाली थाना में एनएच 327ई के किनारे मीरभीट्ठा गांव के पास तस्करी की सखुआ लकड़ी से लदा ट्रक संख्या एनएल02जी 5765 तेज रफ्तार से भागने के दौरान चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे ट्रक पलट गया एवं लकड़ियां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement