मतदाता विखंडीकरण में हुई भूल सुधार का निपटारा करने पहुंचे बीडीओ छत्तरगाछ. आगामी मई जून में होने वाली पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर चुनावी कार्य अंतिम चरण पर है. विगत दो माह पूर्व पंचायतों में वार्ड विखंडीकरण के दौरान कई पंचायतों में उलटफेर हो गया था, जिसे लेकर संबंधित वार्डों के मतदाताओं ने बीडीओ को आपत्ति के रूप में एक आवेदन सौंपा था. इसी कड़ी के तहत रविवार को बीडीओ संदीप कुमार पांडे ने सारोगोड़ा पंचायत स्थित हल्दीबाड़ी पहुंच कर स्थलीय जांच की तथा मौके पर आपत्तिकर्ताओं से पूछताछ कर मामले का निष्पादन किया. जानकारी के अनुसार प्रखंड के सारोगोड़ा पंचायत स्थित वार्ड चार के हल्दीबाड़ी बाखोनाला गांव के इरशाद, जोहरा खातून, रियाज आलम, वसीरूद्दीन तथा सैयद आलम सहित 16 परिवारों का घर वार्ड नंबर पांच में है. परंतु विखंडीकरण के दौरान सभी परिवारों को वार्ड नंबर चार में जोड़ दिया गया है, जिसे लेकर आपत्ति दिय गया था जिसे स्थलीय जांच कर बीडीओ श्री पांडे ने उसे पुन: वार्ड पांच में जोड़ दिया है. इस मौके पर स्थानीय मुखिया मो इमामुद्दीन, निर्वाचन कोषांग कर्मी मो हसीब आलम, वार्ड सदस्य शकीर तथा एलएस के प्रेरक शाहिद रजा आदि मौजूद थे. हालांकि इसी दौरान बीडीओ श्री पांडे ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बक्सा पहुंच कर विद्यालय का भी जायजा लिया तथा प्रधानाध्यापक सिराज अनवर को कई दिशा निर्देश भी दिये.
BREAKING NEWS
मतदाता विखंडीकरण में हुई भूल सुधार का निपटारा करने पहुंचे बीडीओ
मतदाता विखंडीकरण में हुई भूल सुधार का निपटारा करने पहुंचे बीडीओ छत्तरगाछ. आगामी मई जून में होने वाली पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर चुनावी कार्य अंतिम चरण पर है. विगत दो माह पूर्व पंचायतों में वार्ड विखंडीकरण के दौरान कई पंचायतों में उलटफेर हो गया था, जिसे लेकर संबंधित वार्डों के मतदाताओं ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement