29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोचक रहा बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला

रोचक रहा बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जिला स्थापना दिवस पर आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ फाइनल प्रतिनिधि, अररिया जिला स्थापना दिवस के मौके पर खेले जा रहे विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला गया. एक तरफ जहां इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया, तो दूसरी तरफ नेताजी […]

रोचक रहा बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जिला स्थापना दिवस पर आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ फाइनल प्रतिनिधि, अररिया जिला स्थापना दिवस के मौके पर खेले जा रहे विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला गया. एक तरफ जहां इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया, तो दूसरी तरफ नेताजी सुभाष स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रोचक अंदाज में संपन्न हुआ. इंडोर स्टेडियम में बालक-बालिकाओं के विभिन्न वर्ग के बीच खेले गये मुकाबले में गर्ल्स एकल मुकाबला में आयशा परवीन निधि कुमारी को हराने में सफल रही. डबल्स मुकाबले में कुमारी स्नेहा व मेधा कुमारी ने बिन्नी कुमारी व आस्था कुमारी की जोड़ी को हरा कर डबल्स मुकाबला जीत लिया. जूनियर बालिका वर्ग की विजेता शमीमा खातून बिन्नी कुमारी को हराने में सफल रही. बालक सिंगल जूनियर वर्ग के विजेता रोहित कुमार व निशांत कुमार उप विजेता रहे. एकल बालक बैडमिंटन दीपक कुमार जायसवाल व उपविजेता उमर फारूख रहे. फाइनल मुकाबला के दौरान एडीएम अमोद कुमार शरण, डीडीसी अरशद अजीज, एसडीओ संजय कुमार, डीपीओ आरिफ हुसैन सहित अन्य मौजूद थे. मैच में मो सैफ व मो नौशाद आलम ने अंपायर की भूमिका निभायी. फुटबॉल फाइनल में अररिया टीम जीती अररिया. स्थापना दिवस पर खेले जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में डीएफए अररिया व फुटबॉल क्लब गोलाबारी के बीच खेला गया.मुकाबला आरंभ होने से पहले जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा व एसपी सुधीर कुमार पोरिका से खिलाडि़यों का परिचय कराया गया. जिला पदाधिकारी ने खिलाडि़यों को मैच के लिए शुभकामना दी. साथ खिलाडि़यों को खेल में बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. जिला पदाधिकारी ने रंगा-रंग गुब्बारा आसमान में उड़ा कर मैच का उद्घाटन किया. मैच आरंभ होने के बाद से ही अररिया की टीम गोलाबारी की टीम पर हावी दिखी. खेल के पहले दस मिनट में ही अररिया की टीम ने गोलाबारी को दो गोल दाग दिये. पहले हाफ तक गोलाबारी की टीम कोई गोल नहीं कर सकी. खेल के शुरुआत से ही अररिया टीम का दबदबा विरोधी टीम पर दिखा. दूसरे हाफ में गोलाबारी की टीम एक गोल ही कर सकी. इस तरह अररिया की टीम ने फाइनल मुकाबला 2-1 से जीत लिया. मैच के दौरान डीडीसी अरशद अजीज, एसडीओ संजय कुमार, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीएम रेहान असरफ, जिला क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष मो मासूम रेजा, अमजद अली, नूर मोहम्मद, मोहसिन सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे. स्थापना दिवस पर निकाला गया सद्भावना दौड़ अररिया. तीन दिवसीय जिला स्थापना दिवस समारोह के अंतिम दिन गुरुवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ जीरो माइल से आरंभ होकर समाहरणालय परिसर पहुंच कर खत्म हुआ. मैराथन दौड़ में स्थानीय लोगों के साथ कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सड़क के दोनों छोर पर सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर दर्शक धावकों का उत्साहवर्धन करते देखे गये. दौड़ में सदर एसडीओ संजय कुमार, डीइओ फैयाजुर्रहमान, नौशाद आलम, सुभाष कुमार सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें