21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरामद चरस मामले को पुलिस ले रही है गंभीरता से : एसपी

बरामद चरस मामले को पुलिस ले रही है गंभीरता से : एसपी प्रतिनिधि, फारबिसगंज बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा कोसी कॉलोनी में एक बंद खंडहरनुमा भवन से शुक्रवार को बथनाहा थाना पुलिस व एसएसबी 56 बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में छापेमारी कर बरामद कि ये गये एक बैग में तीन किलो चरस मामले को गंभीरता […]

बरामद चरस मामले को पुलिस ले रही है गंभीरता से : एसपी प्रतिनिधि, फारबिसगंज बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा कोसी कॉलोनी में एक बंद खंडहरनुमा भवन से शुक्रवार को बथनाहा थाना पुलिस व एसएसबी 56 बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में छापेमारी कर बरामद कि ये गये एक बैग में तीन किलो चरस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. उपरोक्त बातंे बथनाहा से वापस लौट कर स्थानीय डीएसपी कार्यालय में शुक्रवार की शाम पत्रकार सम्मेलन में एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कही. उन्होंने बताया कि बरामद चरस वाले थैला से जो इडी टाइप का सामान मिला था उसे खोल कर देखने पर उसमें मात्र टॉर्च में जलाने वाला बैट्री निकाला. 16 बैट्री को जोड़ कर प्रतीत होता है कि टॉर्च के इस्तेमाल के लिए बनाया गया होगा. एसपी ने बताया कि जो सुराग पुलिस को मिली है उसके आधार पर तस्कर तक पहुंचने की दिशा में पुलिस अपना काम कर रही है. एसपी ने बताया कि सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां पुलिस सघन गश्ती के अलावा वाहन जांच तो कर रही है. मगर एसएसबी, आइबी, स्पेशल ब्रांच सहित भी संबंध स्थापित कर सक्रियता बरती जा रही है. इस अवसर पर डीएसपी अजीत कुमार सिंह, एसडीपीओ मो कासिम, फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें