18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुकूल चंद्रजी के जन्म महोत्सव पर कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

अनुकूल चंद्रजी के जन्म महोत्सव पर कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन फोटो 15 केएसएन 16,17कैप्सन- समारोह को संबोधित करते मनोज ठाकुर व झांकी में शामिल श्रद्धालुप्रतिनिधि, किशनगंज युग पुरुषोत्तम श्री अनुकूल चंद्र जी के 128वें वार्षिक जन्म महोत्सव एवं पूज्यपाद श्रीश्री दादा के आगमन दिवस के अवसर पर खगड़ा सत्संग विहार में अनुष्ठान का आयोजन […]

अनुकूल चंद्रजी के जन्म महोत्सव पर कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन फोटो 15 केएसएन 16,17कैप्सन- समारोह को संबोधित करते मनोज ठाकुर व झांकी में शामिल श्रद्धालुप्रतिनिधि, किशनगंज युग पुरुषोत्तम श्री अनुकूल चंद्र जी के 128वें वार्षिक जन्म महोत्सव एवं पूज्यपाद श्रीश्री दादा के आगमन दिवस के अवसर पर खगड़ा सत्संग विहार में अनुष्ठान का आयोजन किया गया. खगड़ा हलीम चौक के समीप स्थित सत्संग नगर में आयोजित इस अनुष्ठान में शुक्रवार को सर्वप्रथम प्रात: काल ब्रह्म मुहुर्त में नाम ध्यान, कीर्तन एवं ग्रंथ पाठ का आयोजन किया गया. इसके उपरांत नगर परिक्रमा एवं शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. दिन भर चले प्रसाद वितरण, मातृ सम्मेलन एवं भजन कार्यक्रमों के उपरांत संध्या काल में समवेत विनीत प्रार्थना एवं विविध धर्म ग्रंथ पाठ के पश्चात देवघर सत्संग से आये दादाओं ने श्री अनुकूल ठाकुर संबंधी विवेचना एवं बच्चों द्वारा विचत्रानुष्ठान का आयोजन किया गया. पूर्णिया से आये विकास मोरचा के प्रदेश के महासचिव मनोज ठाकुर, नवीन सिंह ने कहा कि कहा कि सत्संग अनुष्ठान में शामिल होने से श्रद्धालु परम दयाल के अभिन्न आशीष से धन्य होते हैं और पुण्य के भागी बनते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में रविद्र दास, रवि दास, अमरनाथ दास, जय विश्वास, अजय दास, सोनू दास, अजीत कुमार दास, नूतन दास आदि जुटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें