सड़क किनारे मिट्टी भराई न किये जाने से दुर्घटना की आशंका फोटो 12 केएसएन 16पीसीसी सड़क के दोनों किनारों में नहीं की गयी मिट्टी भराई प्रतिनिधि, पौआखालीसांसद फंड की राशि दस लाख रुपये से चौदह सौ फीट पीसीसी सड़क का निर्माण हुए एक वर्ष बीतने को है. लेकिन आज तक संवेदक कैलाश सिंह द्वारा सड़क के दोनों किनारों पर मिट्टी भराई का कार्य नहीं कर सड़क को यूं ही छोड़ दिया है. आज स्थिति यह है कि आठ फीट चौड़ाई वाले पौआखाली मुख्य बाजार से इंटर हाई स्कूल होते हुए मनरेगा भवन तक सड़क के दोनों छोड़ एक-एक हाथ तक गड्ढे में तब्दील है दो वाहन के लिए क्रॉसिंग करना मुसीबत हो जाता है. बाइक चालक तक को परेशानी इस पीसीसी सड़क में हो रही है. इतना ही नहीं जगह-जगह सड़क में प्रयोग की गयी ईंटें बाहर नजर आने लगी है. गौरतलब है कि जब कार्य हो रहा था तब संवेदक ने बेहतर कार्य का वादा ग्रामीणों से किया था. लेकिन सड़क निर्माण में अनियमितता अब दिखने लगी है. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर सड़क के दोनों छोड़ पर मिट्टी भरायी नहीं होता है तो सड़क का टूटना शुरू हो जायेगा और दुर्घटना की संभावना बढ़ जायेगी. इस सड़क में सबसे निचले दर्जे के ईंट बालू का इस्तेमाल हुआ है, जिसकी जांच हो तो सब बाहर आ जायेगा. संवेदक अगर मिट्टी भराई का कार्य नहीं करता है, तो ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत डीएम के जनता दरबार में करने का मन बनाया है. ज्ञात है कि यह सबसे महत्वपूर्ण और आवाजाही वाला मार्ग है यही मार्ग पीएम सड़क रसिया से जुड़ती है.
BREAKING NEWS
सड़क किनारे मट्टिी भराई न किये जाने से दुर्घटना की आशंका
सड़क किनारे मिट्टी भराई न किये जाने से दुर्घटना की आशंका फोटो 12 केएसएन 16पीसीसी सड़क के दोनों किनारों में नहीं की गयी मिट्टी भराई प्रतिनिधि, पौआखालीसांसद फंड की राशि दस लाख रुपये से चौदह सौ फीट पीसीसी सड़क का निर्माण हुए एक वर्ष बीतने को है. लेकिन आज तक संवेदक कैलाश सिंह द्वारा सड़क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement